scorecardresearch
 

iChowk: मोदी को चीन जाकर क्या मिला?

चीन यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस समझौते किए हैं. विदेश मंत्रालय के अफसर इसे लेकर हर पल ट्वीट कर रहे हैं. कई एमओयू को बेहद अहम बताया जा रहा है. लेकिन जब शी जिनपिंग पिछले साल भारत आए थे तो उन्होंने 12 समझौते किए थे. उन्हें भी अहम बताया गया था. दोनों दौरों पर हुए समझौते को एकसाथ देखिए www.ichowk.in पर. फिर उनकी अहमियत का अंदाजा लगाइए.

Advertisement
X
चीन और भारत के बीच समझौते
चीन और भारत के बीच समझौते

चीन यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस समझौते किए हैं. विदेश मंत्रालय के अफसर इसे लेकर हर पल ट्वीट कर रहे हैं. कई एमओयू को बेहद अहम बताया जा रहा है. लेकिन जब शी जिनपिंग पिछले साल भारत आए थे तो उन्होंने 12 समझौते किए थे. उन्हें भी अहम बताया गया था. दोनों दौरों पर हुए समझौते को एकसाथ देखिए www.ichowk.in पर. फिर उनकी अहमियत का अंदाजा लगाइए.

Advertisement
Advertisement