scorecardresearch
 

गूगल सर्च 2014 में सनी लियोन ने नरेंद्र मोदी को पछाड़ा

गूगल के सर्च में साल 2104 में सनी लियोन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पछाड़ दिया है. गूगल की सर्च लिस्ट में सबसे ऊपर सनी लियोन का नाम है, दूसरे नंबर पर नरेंद्र मोदी हैं.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

गूगल के सर्च में साल 2104 में सनी लियोन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पछाड़ दिया है. गूगल की सर्च लिस्ट में सबसे ऊपर सनी लियोन का नाम है, दूसरे नंबर पर नरेंद्र मोदी हैं.

Advertisement

गूगल ने अपनी 'मोस्ट सर्चड' लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में पहले नंबर पर सनी लियोन, दूसरे में नरेंद्र मोदी, तीसरे में सलमान खान, चौथे में कटरीना कैफ और पांचवे में दीपिका पादुकोण का नाम है.

वहीं, बॉलीवुड एक्टर्स में सबसे ज्यादा सलमान खान को खोजा गया है. सलमान के बाद शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर और शाहिद कपूर का नाम है. एक्ट्रेस में सबसे पहला नाम कटरीना कैफ का है, इसके बाद दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम है.

गूगल के ट्रेंडिंग सर्च मूवी में सबसे ज्यादा रागिनी एमएमएस 2, किक, जय हो, हैप्पी न्यू ईयर और आखिरी में बैंग बैंग है. इसके अलावा आईआरसीटीसी की वेबसाइट फिल्पकार्ट, एसबीआई, स्नैपडील और पीएनआर स्टेटस सर्च किया गया है.

गूगल के ट्रेंडिंग सर्च में इलेक्शन 2014 सबसे ऊपर है, इसके बाद फीफा 2014, आईफोन 6, गेट 2015 और नरेंद्र मोदी हैं.

Advertisement
Advertisement