{mosimage}अक्षय कुमार की फिल्म ब्लू दीवाली के मौके पर शुक्रवार को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हुई. इससे पहले इंडिया टुडे के संपादक प्रभु चावला ने आजतक के सीधी बात कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से बात की. प्रमुख अंशः
हाल ही में आपका शो खतरों के खिलाड़ी काफी सफल रहा, सफलता की वजह उनमें रहने वाली 13 हसीनाएं रहीं या फिर आपके खतरों की वजह से सफल रहा?
चाहे किसी की वजह से सफल रहा, खास बात है कि यह सफल रहा. उन सबके साथ मिलकर मैंने कई स्टंट किए.
फिल्म ब्लू में आप लारा दत्ता के साथ काम कर रहे हैं. इसमें आपकी किस तरह की भूमिका है?
इसमें मैं विलेन बना हूं.
विलेन बनने का शौक क्यों पड़ा?
शौक नहीं बल्कि मुझे रोल अच्छा लगा. फिर, सारी भूमिकाएं पहले ही सबको दी जा चुकी थीं, सिर्फ विलेन की ही भूमिका बची थी.
अक्षय कुमार हीरो हैं, कॉमेडी करते हैं तो विलेन की भूमिका से क्या रीडिस्कवरी ऑफ अक्षय कुमार हो रहा है?
पहले अजनबी में मैंने विलेन का रोल किया हुआ है. इसके बाद चार-पांच साल तक कोई मौका नहीं मिला. ब्लू में एक अलग तरह का ऐक्शन है जो पानी के अंदर है. आज तक हिंदुस्तान में स्क्रीन पर ऐसी एक भी फिल्म नहीं बनी. नया लड़का एंथनी डिसूजा फिल्म का निर्देशन कर रहा है. पहले तो मैंने सोचा कि एक नया निर्देशक एक बड़ी फिल्म कैसे करेगा लेकिन जिस हिसाब से उसने बातें की, चीजों को समझया तो मैं काफी प्रभावित हुआ.
आपने हर तरह के ऐक्शन किए हैं.
ब्लू में शार्क के साथ मार-पिटाई कुछ ज्यादा है. बुनियादी तौर पर यह एक ट्रेजर हंट है, गहरे पानी में नीचे एक संदूक है जहां काफी खजाना छिपा है.
फिल्म के लिए आपने क्या कुछ नई चीजें भी सीखीं?
मैंने तीन-चार महीने की कड़ी ट्रेनिंग ली. फिल्म के डीओपी के साथ मेरी एक महीने की ट्रेनिंग हुई जिसमें डॉल्फिन की तरह तैरना सीखा.
बाकी लोग भी गए थे? लारा भी थीं?
हां लारा भी थीं, उनको तो स्वीमिंग आती भी नहीं थी, उन्होंने बाकायदा तैरना सीखा. फिल्म में उन्होंने काफी अच्छा काम किया है जो सामने नजर आ रहा है.
आपकी पिछली फिल्में उतनी सफल नहीं रहीं जितना अक्षय के नाम से पहले फिल्म सफल हो जाती थीं. तो क्या नया रोल देखकर आपने सोचा कि शायद रीवाइवल हो जाए अक्षय कुमार का.
यह कहना कि सोच-समझकर एक निगेटिव रोल किया तो यह गलत होगा. यह इत्तेफाक की बात है कि ऐसा हो गया.
आप नैचुरल किस्म के व्यक्ति हैं, इसी कारण लोगों ने चांदनी चौक टू चाइना स्वीकार नहीं की. आप बॉलीवुड से चाइना पहुंच गए.
बहुत सारी वजहें होती हैं फिल्म नहीं चलने की.
उसके बाद छोटे परदे पर खतरों का खिलाड़ी किया तो यह पैसे के लिए किया या इंश्योरेंस पॉलिसी की तरह किया कि चलो इसे भी कवर अप कर लो.
मुझे कोई इंश्योरेंस पॉलिसी करने की जरूरत नहीं थी. यह शो स्टंट से जुड़ा है. मैंने सोचा कि यहां मुझे भी मौका मिलेगा स्टंट दिखाने और लोगों को बताने का. यह मेरे कैरेक्टर के हिसाब से फिट है.{mospagebreak}आप नौ नंबर में यकीन करते हैं. सुना है कि चेक भी नौ के हिसाब से लेते हैं.
हां, सितंबर महीना हमारे परिवार के लिए काफी लकी माना जाता है. मेरा जन्म सितंबर में हुआ, मेरे मम्मी-पापा की शादी सितंबर में हुई थी, मेरा बेटा भी सितंबर में पैदा हुआ था.
आपने एक बार कहा था कि फिल्म प्रोड्यूसर नहीं बनेंगे लेकिन आपने प्रोडक्शन कंपनी खोली?
अभी दो साल पहले ही मैं कहता था कि प्रोड्यूसर नहीं बनना चाहता. देर आए, दुरुस्त आए. लेकिन मैं ऐसी फिल्में बनाता हूं जिसमें मैं हीरो हूं.
आप अभिनेता से निर्माता बन गए. आज फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता/अभिनेत्री हर स्टेज पर अपने में बदलाव ला रहे हैं. ऐसा क्यों?
हम लोगों के लिए यह बहुत जरूरी है कि अपनी रीडिस्कवरी करें. लोग भी बदलाव चाहते हैं.
आपने करीना के साथ पांच फिल्में कीं, कैटरीना के साथ चार फिल्में कीं. दोनों में किसके साथ केमिस्ट्री ज्यादा अच्छी रही?
पहली फिल्म दीदार मैंने करीना के साथ की थी. उनके पूरे परिवार के साथ कुल 21-22 फिल्में कर चुका हूं. कैटरीना को हाल ही में जाना है लेकिन उनके साथ भी 4 फिल्में कर चुका हूं.
अक्षय कुमार मार्शल आर्ट के एक ब्रांड हैं तो इसको आगे बढ़ाने के लिए कुछ सोचा?
मैं अक्षय कुमार मार्शल आर्ट टूर्नामेंट शुरू करने जा रहा हूं. हर साल होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए कुल हजार बच्चों या एथलीट को चुन कर मुंबई लाया जाएगा, वे मेरे गेस्ट रहेंगे. जो जीतेंगे, उनको जापान भेजा जाएगा. आज मैं जो कुछ भी हूं, मार्शल आर्ट की वजह से हूं. ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई कमाल का ऐक्टिंग टैलेंट है.
ऐसा कोई स्टंट, जो काफी खतरनाक था, ऐसा लगा हो कि गए काम से.
ब्लू में मैं पानी में 120 फुट नीचे था, एक किक मारते समय मेरा सिर छत पर जा लगा और फट गया. काफी तेज खून बहने लगा था. बाद में मुझे पता चला कि दो शार्क मेरे पीछे थी और यह मेरे लिए काफी खतरनाक हो सकता था क्योंकि खून शार्क मछलियों को तेजी से आकर्षित करता है.