अगर आपका रसोइया ट्विटर पर यह पूछ बैठे कि लंच में क्या खाना है, तो क्या होगा? कुछ ऐसा ही कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ हुआ.
ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने वाले शशि थरूर इन दिनों अपने रसोइये से सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर संवाद करते हैं. शशि थरूर ने खुलासा किया कि एक दिन उनके रसोइये ने ट्विटर पर ही पूछ दिया कि वह लंच में क्या खाएंगे? हालांकि उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया.
जब रसोइये ने उनसे यह सवाल पूछा तो शशि थरूर के मन में यह बात आई कि अगर वह इसका जवाब देते हैं तो पूरी दुनिया जान जाएगी कि वह क्या खाने वाले हैं. इसलिए उन्होंने अपने रसोइये को बाद में समझाया कि सोशल मीडिया पर कुछ भी निजी नहीं होता. आपके सवाल हर कोई देख सकता है. इसलिए ऐसे सवाल ना करे. शशि थरूर ने बताया कि अब उनका रसोइया ट्विटर पर इस तरह के सवाल नहीं पूछता.
गौरतलब है कि Social Media: Boon or Bane मुद्दे पर एसोचैम द्वारा आयोजित कॉन्फ्रेंस में शशि थरूर ने यह खुलासा किया. चर्चा के दौरान शशि थरूर ने बताया कि उनके ड्राइवर का फेसबुक अकाउंट है. वहीं उनका रसोइये ने हाल ही में ट्विटर ज्वाइन किया था.