ऑनर किलिंग के नाम पर हो रही हत्याओं में सम्मान योग्य क्या है. ‘‘ऑनर किलिंग’’ के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह सवाल ट्विटर पर किया है पहली पूर्व महिला आईपीएस अधिकारी और मैगस्से पुरस्कार विजेता किरण बेदी ने.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है ‘‘क्या ये ऑनर किलिंग है या सीधे जाति के आधार पर हो रही हत्या है. यह मध्यकालीन मानसिकता है.’’ संयुक्त राष्ट्र में पुलिस सलाहकार रह चुकीं किरण ने आगे कहा है ‘‘ऑनर किलिंग के नाम पर हो रही हत्याओं में आखिर सम्मान वाली बात क्या है.’’