scorecardresearch
 

व्हाट्सऐप जासूसी मामलाः भारत में इन लोगों को बनाया गया निशाना

मानवाधिकार कार्यकर्ता बेला भाटिया के मुताबिक उनको भी जासूसी का अलर्ट आया था. भाटिया ने पुष्टि की कि उनसे व्हाट्सऐप ने संपर्क किया था और मोबाइल फोन के सर्विलांस में होने को लेकर अलर्ट किया था. भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार सामाजिक कार्यकर्ताओं के वकील निहाल सिंह राठौड़ ने भी जासूसी को लेकर व्हाट्सऐप द्वारा संपर्क करने और अलर्ट करने की पुष्टि की है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • 20 देशों के 1400 हाईप्रोफाइल लोगों को बनाया गया निशाना
  • भारत में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जासूसी की गई
  • भारत सरकार ने व्हाट्सऐप से 4 नवंबर तक मांगा जवाब

सामाजिक कार्यकर्ताओं, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, वकीलों, पत्रकारों, सीनियर अधिकारियों, नेताओं और राजनयिकों की व्हाट्सऐप के जरिए जासूसी का मामला सामने आने के बाद से बवाल मचा हुआ है. व्हाट्सऐप ने इजरायली सर्विलांस फर्म एनएसओ ग्रुप पर जासूसी करने का आरोप लगाया है.

बताया जा रहा है कि एनएसओ ग्रुप ने भारत समेत 20 देशों के करीब 1400 राजनयिकों, नेताओं, पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और सीनियर सरकारी अधिकारियों की जासूसी की.

एनएसओ ग्रुप ने जासूसी के लिए पेगासुस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया. व्हाट्सऐप ने बताया कि जिन लोगों की जासूसी की गई, उनको अलर्ट किया गया था. हालांकि व्हाट्सऐप ने अभी तक उन लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया है, जिनको निशाना बनाया गया है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक भारत के कम से कम दो दर्जन पत्रकार, वकील और सामाजिक कार्यकर्ता की जासूसी की गई. व्हाट्सऐप ने इन पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और वकीलों को अलर्ट भी किया था. व्हाट्सऐप के मुताबिक मई 2019 तक इनकी जासूसी की गई. व्हाट्सऐप के मुताबिक भारत में करीब 100 सिविल सोसाइटी के सदस्यों को निशाना बनाया गया.

कनाडा की सिटीजन्स लैब के मुताबिक भारतीय पत्रकारों, वकीलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने वाला ग्रुप खुद को गांगेस बताया था. सिटीजन्स लैब के मुताबिक इस जासूसी के पीछे राजनीतिक एजेंडा था. सूत्रों के मुताबिक व्हाट्सऐप ने सिटीजन्स लैब के साथ मिलकर मई से अक्टूबर तक जासूसी की जांच की थी.

भारत में ये बनाए गए निशाना

व्हाट्सऐप ने भारत में जिन पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और वकीलों को जासूसी को लेकर अलर्ट किया था, वो अब सामने आ रहे हैं. मानवाधिकार कार्यकर्ता बेला भाटिया के मुताबिक उनको भी जासूसी का अलर्ट आया था. भाटिया ने पुष्टि की कि उनसे व्हाट्सऐप ने संपर्क किया था और मोबाइल फोन के सर्विलांस में होने को लेकर अलर्ट किया था.

भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार सामाजिक कार्यकर्ताओं के वकील निहाल सिंह राठौड़ ने भी जासूसी को लेकर व्हाट्सऐप द्वारा संपर्क करने और अलर्ट करने की पुष्टि की है. इसके अलावा एडवोकेट सुरेंद्र गडलिंग के मोबाइल फोन की जासूसी की भी बात सामने आ रही है. दावा यह भी किया जा रहा है कि भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार सामाजिक कार्यकर्ताओं के फोन भी की जासूसी की गई.

Advertisement

सरकार ने व्हाट्सऐप से मांगा जवाब

इस जासूसी कांड को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार पर निशाना साध रही हैं. वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 4 नवंबर तक व्हाट्सएप से जवाब मांगा है. इसके अलावा बीजेपी के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि व्हाट्सऐप को उन लोगों के नामों का भी खुलासा करना चाहिए, जिनकी जासूसी की गई है.

व्हाट्सऐप ने इजरायली सर्विलांस फर्म पर किया केस

व्हाट्सऐप ने इजरायली सर्विलांस फर्म एनएसओ ग्रुप पर जासूसी करने का आरोप लगाया है. व्हाट्सऐप ने एनएसओ के खिलाफ अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित फेडरल कोर्ट में केस दायर किया गया है. बताया जा रहा है कि एनएसओ ग्रुप ने भारत समेत 20 देशों के करीब 1400 डिप्लोमेट, राजनेता, पत्रकार, मानवाधिकार कार्यकर्ता और सीनियर सरकारी अधिकारियों की जासूसी की. एनएसओ ग्रुप ने जासूसी के लिए पेगासुस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया.

कैसे की गई व्हाट्सऐप के जरिए जासूसी?

साल 2016 में जासूसी का मामला सामने आया था. उस बार ई-मेल और मैसेज भेजकर पेगासुस सॉफ्टवेयर के जरिए जासूसी की गई थी. इसके बाद इस सॉफ्टवेयर का ऐपल और गूगल ने तोड़ निकाला था और इसको रोका था. अब पेगासुस को नए तरीके यानी वीडियो कॉल के जरिए मोबाइल फोन पर भेजा गया और जासूसी की गई. इस जरिए सिर्फ एक मिस कॉल से पेगासुस सॉफ्टवेयर मोबाइल में अपने आप पहुंच जाता है और हैकर नियंत्रण कर लेता है. यह पेगासुस सॉफ्टवेयर का नया वर्जन है.

Advertisement
Advertisement