scorecardresearch
 

व्‍यंग्‍य: संस्‍कारी बाबूजी आलोक नाथ ने अरविंद केजरीवाल को दिए टिप्‍स, वायरल हुआ वीडियो

क्‍या होगा जब संस्‍कारी बाबूजी आलोक नाथ और बड़े ईमानदार अरविंद केजरीवाल एक साथ आ जाएं? जी हां, यूट्यूब पर मौजूद मशहूर कॉमेडी चैनल AIB ने यह मुमकिन कर दिखाया है.

Advertisement
X

क्‍या होगा जब संस्‍कारी बाबूजी आलोक नाथ और बड़े ईमानदार अरविंद केजरीवाल एक साथ आ जाएं? जी हां, यूट्यूब पर मौजूद मशहूर कॉमेडी चैनल AIB ने यह मुमकिन कर दिखाया है.

Advertisement

AIB के इस वीडियो का नाम है 'नायक 2: द कॉमन मैन राइजेज'. इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल की खिंचाई की गई है और इसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. यूट्यूब पर इसे अब तक कई लाइक्‍स मिल चुके हैं.

इस वीडियो में आलोक नाथ गेस्‍ट अपीयरेंस में हैं और वो 'संस्‍कारी बाबूजी' का किरदार निभा रहे हैं. वीडियो में आलोक नाथ सामाजिक कार्यकर्ता से नेता बने अरविंद केजरीवाल को राजनीति में सफल होने का मंत्र दे रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल जैसे दिखने वाले आदमी से आलोक नाथ कहते हैं, 'मिडिल क्‍लास लगने के लिए पहले भारी अंकल वाला स्‍वेटर डालना पड़ेगा, उधार लो चौकीदार का मफलर, नेहरू की टोपी पहन के नेहरू की फैमिली से लड़ो'.

यही नहीं आलोक नाथ अपने अलग अंदाज में अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद भी देते हैं. और हां, इस वीडियो में केजरीवाल को कभी भी और कहीं भी आ जाने वाली मशहूर खांसी का भी पूरा खयाल रखा गया है.

Advertisement

अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है तो यहां देखें:

Advertisement
Advertisement