केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री अर्जुन सिंह आज एक कार्यक्रम में रो पड़े. पूर्व केंद्रीय मंत्री औऱ कांग्रेसी नेता माध्वराव सिंधिया की जीवनी पर लिखी गई किताब ए लाइफ ऑफ माधवराव सिंधिया के विमोचन समारोह में पहुंचे अर्जुन सिंह समारोह के अंत में भावभिवोर हो उठे और जैसे ही वो समारोह स्थल से बाहर निकले उनकी आंखों में आंसू छलक उठे.
अर्जुन सिंह ने बड़ी मुश्किल से खुद पर काबू पाया और कहा कि माधवराव जैसा ईमानदार और अपने सम्मान के लिए लड़ने वाला नेता अब नहीं मिलता. अर्जुन सिंह और माधव राव सिंधिया पहले मध्य प्रदेश और फिर केंद्र की राजनीति में काफी वक्त साथ-साथ रहे.