हरिद्वार में एक डॉक्युमेंट्री फिल्म की शूटिंग के दौरान बाबा रामदेव कीचड में फंस गए. वाकया गंगा के किनारे हुआ जहां भारी बरसात के चलते काफी कीचड़ जमा था.
डॉक्यूमेंट्री की एक सीन के लिए बाबा को नदी के पानी में उतरकर संकल्प लेते हुए दिखाया जाना था लेकिन शॉट देने के बाद बाबा जब बाहर आ रहे थे वो कीचड़ में फंस गए. काफी कोशिश के बाद भी बाबा रामदेव जब खुद कीचड़ से नहीं निकल पाए तो यूनिट के लोगों और बाबा के सहयोगियों ने उन्हें वहां से बाहर निकाला.
बाबा रामदेव के जीवन पर योग यात्रा नाम से ये डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही है जिसका निर्दशन मशहूर सीरियल डायरेक्टर कविता चौधरी कर रही है.