scorecardresearch
 

जब कीचड़ में फंस गए बाबा रामदेव

हरिद्वार में एक डॉक्युमेंट्री फिल्म की शूटिंग के दौरान बाबा रामदेव कीचड में फंस गए. वाकया गंगा के किनारे हुआ जहां भारी बरसात के चलते काफी कीचड़ जमा था.

Advertisement
X

हरिद्वार में एक डॉक्युमेंट्री फिल्म की शूटिंग के दौरान बाबा रामदेव कीचड में फंस गए. वाकया गंगा के किनारे हुआ जहां भारी बरसात के चलते काफी कीचड़ जमा था.

Advertisement

डॉक्यूमेंट्री की एक सीन के लिए बाबा को नदी के पानी में उतरकर संकल्प लेते हुए दिखाया जाना था लेकिन शॉट देने के बाद बाबा जब बाहर आ रहे थे वो कीचड़ में फंस गए. काफी कोशिश के बाद भी बाबा रामदेव जब खुद कीचड़ से नहीं निकल पाए तो यूनिट के लोगों और बाबा के सहयोगियों ने उन्हें वहां से बाहर निकाला.

बाबा रामदेव के जीवन पर योग यात्रा नाम से ये डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही है जिसका निर्दशन मशहूर सीरियल डायरेक्टर कविता चौधरी कर रही है.

Advertisement
Advertisement