scorecardresearch
 

...जब मुकेश अंबानी के प्राइवेट प्लेन से आई 'बचाओ-बचाओ' की आवाज

हाल में मुंबई के एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी के प्राइवेट प्लेन से किसी शख्स की चीख पुकार सुनाई दी.

Advertisement
X
अंबानी का यह प्लेन 242 करोड़ रुपये का है
अंबानी का यह प्लेन 242 करोड़ रुपये का है

हाल में मुंबई के एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी के प्राइवेट प्लेन से किसी शख्स की चीख पुकार सुनाई दी. अंबानी के Airbus 319 से यह आवाज ऐसे समय आई जब विमान हवा में नहीं उड़ रहा था बल्‍कि जमीन पर खड़ा था.

Advertisement

'मुंबई मिरर' की खबर के मुताबिक बीते सोमवार की रात 8.32 बजे मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल के मुख्य टॉवर को इस तरह का अलर्ट मिला. एटीसी के अधि‍कारी कुछ समझ पाते कि छह मिनट बाद यानी 8.38 बजे फिर से इसी तरह की आवाज आई. एटीसी अधि‍कारियों को पहले लगा कि यह कॉल दिल्ली-लाहौर-मस्कट रूट पर किसी विमान से आई है. लेकिन जांच के बाद पता चला कि यह आवाज किसी ऐसे विमान से नहीं आई है जो अपनी उड़ान पर है.

एटीसी के अधिकारियों को उस वक्त यह जानकार हैरानी हुई कि यह आवाज मुंबई एयरपोर्ट के दक्ष‍िण-पश्चिम छोर से आ रही थी जहां प्राइवेट विमानों के हैंगर हैं. वहां पहुंची टीम को पता चला कि यह आवाज हैंगर में खड़े मुकेश अंबानी के प्राइवेट प्लेन से आ रही थी जो उन्होंने अपनी पत्नी नीता अंबानी को 2007 में बतौर बर्थडे गिफ्ट दिया था.

Advertisement

एटीसी अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि शायद अंबानी के इस प्लेन का पायलट यह जांच कर रहा था कि इसके इमरजेंसी सिस्टम और रेडियो ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं. लेकिन इस दौरान पायलट एटीसी को यह बताना भूल गया था कि वो यह टेस्ट कर रहा था. इस वजह से प्लेन से ऐसी आवाज आई और एटीसी में अफरातफरी मच गई.

अंबानी की कंपनी रिलायंस के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्ट‍ि की है कि प्लेन के इमरजेंसी सिस्टम को टेस्ट किया जा रहा था. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी. अब डीजीसीए पूरे मामले की जांच कर रहा है. जांच रिपोर्ट अगले हफ्ते आने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement