scorecardresearch
 

..जब न्यूयार्क के ‘फुटबाल बार’ में पहुंचा हिटलर

न्यूयार्क के एक ‘फुटबाल बार’ में भारी संख्या में फुटबाल प्रेमी अर्जेंटीना और जर्मनी के बीच हुए विश्व कप के क्वार्टर फाइनल का मुकाबला देख रहे थे कि तभी जर्मनी का पूर्व तानाशाह एडोल्फ हिटलर जैसी ड्रेस, उनके जैसी मूंछें और आर्मबैंड पहने एक व्यक्ति वहां पहुंच गया.

Advertisement
X

न्यूयार्क के एक ‘फुटबाल बार’ में भारी संख्या में फुटबाल प्रेमी अर्जेंटीना और जर्मनी के बीच हुए विश्व कप के क्वार्टर फाइनल का मुकाबला देख रहे थे कि तभी जर्मनी का पूर्व तानाशाह एडोल्फ हिटलर जैसी ड्रेस, उनके जैसी मूंछें और आर्मबैंड पहने एक व्यक्ति वहां पहुंच गया.

Advertisement

मैच देखने में मशगूल फुटबाल प्रेमियों का ध्यान अचानक से मैच की जगह इस व्यक्ति पर चला गया और वे उसे देखकर हैरान हो गए. इस व्यक्ति ने कई बार नाजी सलाम भी किया. यह बार ज्यादातर अर्जेंटीना के प्रशंसकों से भरा था. जर्मनी ने इस मुकाबले में अर्जेंटीना को 4-0 से करारी शिकस्त दी.

‘न्यूयार्क पोस्ट’ ने कहा कि दरअसल यह व्यक्ति कोई और नहीं फिल्म निर्माता स्टीव स्टासो थे जिन्होंने नकली मूंछें और नाजी जैसी ड्रेस पहन रखी थी. इस मैच में जर्मनी के शानदार प्रदर्शन पर इस 55 वर्षीय ने कई बार पारंपरिक तरीके से सलामी दी. इस बार में जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो स्टासो ने कहा कि उन्हें अमेरिका में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है.

Advertisement
Advertisement