शीना बोरा मर्डर केस में ऑर्थर रोड जेल में बंद पीटर मुखर्जी को लेकर गौतम मुखर्जी और उनकी बहन शगुन ने चिंता जताई है. गौतम ने कहा है कि राहुल मुखर्जी के बारे में पीटर ने कोई झूठ नहीं कहा था. पीटर ने कहा था कि अप्रैल 2012 में वापस लौटे राहुल ने शीना से बात की थी.
गौतम ने किया पीटर मुखर्जी का बचाव
शीना बोरा मर्डर केस में सीबीआई ने बीते साल नवंबर महीने में पीटर को गिरफ्तार किया था. उनके रिमांड के दौरान शुरुआती कॉपी में सीबीआई ने पीटर पर अपने बेटे राहुल और शीना की बातचीत के बारे में गलतबयानी करने की बात कही थी. क्योंकि बातचीत की तारीख से पहले ही शीना की मौत हो चुकी थी. पहले मुंबई पुलिस फिर सीबीआई ने सबूत पेश कर कहा था कि राहुल की मंगेतर शीना को पीटर की पत्नी इंद्राणी ने 24 अप्रैल, 2012 को मार डाला था.
इंद्राणी ने राहुल को दी थी गलत जानकारी
राहुल लगातार शीना को तलाश रहा था. आखिरी बार उसने शीना को इंद्राणी के साथ ही देखा था. उसने इंद्राणी से शीना के बारे में पूछताछ की. इंद्राणी ने बताया था कि शीना किसी और को पसंद करने लगी है और वह राहुल से नहीं मिलना चाहती. उसने बताया कि शीना नए लड़के के साथ अमेरिका में जिंदगी बिताना चाहती है. राहुल उसकी बातों से सहमत नहीं हुआ और उसने पीटर से भी यही सवाल किए.
गौतम ने कहा- शीना मर्डर से नावाकिफ था पीटर
सीबीआई के मुताबिक पीटर जानता था कि शीना की मौत हो चुकी है. क्योंकि वह उसकी मौत की साजिश में खुद भी शामिल था. उसने भी राहुल और शीना के रिश्ते को नकार दिया था. वहीं गौतम ने बताया कि पीटर को शीना की मौत के बारे में कुछ नहीं मालूम था और सीबीआई ने जब शीना की मौत की बात कही, उस दौरान पीटर यूके में था. दरअसल, यूके से लौटकर इंद्राणी और पीटर दोनों गोवा के अपने फ्लैट में गए थे. राहुल ने वहीं दोनों से शीना के बारे में पूछताछ की थी.
मौत के बाद इंद्राणी के फोन पर पीटर से बोली शीना
गौतम ने कहा कि दोनों 30 अप्रैल, 2012 को गोवा लौटे फिर मुंबई के वर्ली वाले अपने घर चले गए. पीटर नीचे कार पार्क कर रहे थे और इंद्राणी ऊपर कमरे में गई थी. जब पीटर ऊपर गए तब इंद्राणी किसी से फोन पर बात कर रही थी. उसने पीटर को फोन देते हुए कहा था कि शीना तुम्हें हाय कहना चाहती है. पीटर को फोन पर एक महिला की आवाज सुनी. महिला ने कहा था- 'हाय जीजू... शीना हेयर'.
राहुल को नहीं मिला शीना का नंबर
गौतम ने पीटर से सुनी बातों को याद करते हुए ये बातें बताई. गौतम के मुताबिक पीटर ने उसे ये बातें बताई थी. पीटर ने राहुल को भी इस बारे में बताया था. रहुल ने उससे नंबर की मांग की. पीटर ने उसे बताया कि मेरे पास नंबर नहीं है, मैंने तो इंद्राणी के फोन पर उससे बात की थी.