scorecardresearch
 

...जब राहुल ने कहा- 'मैं पप्पू हूं' और हंस पड़ी पूरी संसद

राहुल गांधी अपने भाषण में लोकसभा में लगातार एनडीए सरकार पर हमला बोल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा, 'आपके लिए मैं पप्पू हूं. आप मुझे अलग-अलग गाली दे सकते हो लेकिन आपके प्रति मेरे अंदर थोड़ा सा भी गुस्सा नहीं है.'

Advertisement
X
लोकसभा में राहुल गांधी
लोकसभा में राहुल गांधी

Advertisement

लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, मैं पप्पू हूं. यह सुन संसद में मौजूद सभी सांसद हंस पड़े.

राहुल गांधी अपने भाषण में लोकसभा में लगातार एनडीए सरकार पर हमला बोल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा, 'आपके लिए मैं पप्पू हूं. आप मुझे अलग-अलग गाली दे सकते हो लेकिन आपके प्रति मेरे अंदर थोड़ा सा भी गुस्सा नहीं है.'

दरअसल, राहुल गांधी अपने भाषण में आरएसएस को घेरने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री और आरएसएस का अभारी हूं कि इन्होंने मुझे कांग्रेस का मतलब समझाया. इन्होंने हिन्दुस्तानी होने का मतलब समझाया. हिन्दुस्तानी का मतलब, आपको कोई भी कुछ भी कहे, गाली दे, झूठ बोले, लाठी मारे तुम्हारे दिल में उसके लिए प्यार होना चाहिए. ये बात नरेंद्र मोदी जी, बीजेपी और आरएसएस ने मुझे सिखाया. इसके लिए मैं आपको दिल से धन्यवाद कहता हूं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं आपका अभारी हूं कि आपने मुझे धर्म सिखाया, शिव जी का मतलब समझाया और हिन्दू होने का मतलब समझाया. ये हमारे देश का इतिहास है. आपके अंदर मेरे लिए नफरत है, आपके अंदर मेरे लिए गुस्सा है, आपके लिए मैं पप्पू हूं. आप मुझे अलग अलग गाली दे सकते हो, लेकिन आपके प्रति मेरे अंदर थोड़ा था गुस्सा नहीं है.'

आगे राहुल ने कहा, 'मैं कांग्रेस हूं और ये सब कांग्रेस हैं. कांग्रेस की इसी भावना ने इस देश को बनाया है. इस बात को आप कभी मत भूलिए. ये भावना आप सबके अंदर है और मैं आप सबके अंदर से इस भावना को निकालूंगा और आप सबको कांग्रेस में बदलूंगा.'

Advertisement
Advertisement