scorecardresearch
 

होटल में बेहोश होकर जब गिर पड़े सचिन

चैम्पियन्स ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन तेंदुलकर मैच नहीं खेल पाए थे औऱ इसके पीछे एक बड़ी वजह थी. सचिन तेंदुलकर को जोहांसबर्ग के एक भारतीय रेस्टूरेंट में खाने के बाद फूड प्वॉयजनिंग हो गई थी औऱ फूड प्वॉयजनिंग की वजह से सचिन बेहोश होकर गिर पड़े थे.

Advertisement
X

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से जुड़ी एक चौकाने वाली खबर है. चैम्पियन्स ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन तेंदुलकर मैच नहीं खेल पाए थे औऱ इसके पीछे एक बड़ी वजह थी. सचिन तेंदुलकर को जोहांसबर्ग के एक भारतीय रेस्टूरेंट में खाने के बाद फूड प्वॉयजनिंग हो गई थी.

बेहोश होकर गिर पड़े थे सचिन
फूड प्वॉयजनिंग की वजह से सचिन बेहोश होकर गिर पड़े थे. दरअसल सचिन भारतीय रेस्टूरेंट में खाना खाने के बाद जब जोहांसबर्ग के सैंडटन सन होटल के अपने कमरे में पहुंचे तो अचानक बेहोश होकर टेबल पर गिर पड़े. गिरने से सचिन के चेहरे पर दो जख्म बन गए. एक बाईँ आँख के नीचे और दूसरा नाक के पास.

Advertisement
Advertisement