मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जितने बड़े खिलाड़ी रहे हैं, उतने ही विनम्र इंसान भी. यह बात शनिवार को मुंबई पुलिस के शो 'उमंग-2014' में एक बार फिर देखने को मिली. शो के दौरान सचिन को सम्मानित किया गया, जिससे अभिभूत होकर सचिन ने अमिताभ बच्चन के पैर छू लिए.
मुंबई के पुलिस वालों के लिए आयोजित इस शो में सचिन तेंदुलकर के साथ ही कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. शो के दौरान मशहूर सिंगर आशा भोंसले और मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने सचिन को उनकी उपलब्धियों के लिए एक सुंदर शॉल देकर सम्मानित किया. इस सम्मान से सचिन तेंदुलकर इतने अभिभूत हुए कि उन्होंने मेगास्टार के पांव छू लिए. सचिन के पांव छूते ही अमिताभ बच्चन ने उन्हें गले लगा लिया और पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
बॉलीवुड हस्तियों ने किया भरपूर मनोरंजन
कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने मंच पर जबरदस्त परफॉरमेंस दी. किंग खान शाहरुख ने भी उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. उन्होंने 'लुंगी डांस' सॉन्ग पर डांस कर खूब धमाल मचाया. शाहरुख ने सिंगर यो यो हनी सिंह के साथ भी डांस किया. अक्षय कुमार ने भी इस मौके पर डांस परफॉरमेंस दिया.
वहीं, रितिक रोशन हमेशा की तरह शानदार दिख रहे थे. उन्होंने पुलिस वालों के साथ खूब डांस किया. बाद में रितिक ने ट्विट करते हुए लिखा, 'असली सुपर हीरो खाकी रंग में दिखाई देते हैं. पिछली रात उमंग पुलिस फंक्शन में बहुत बेहतरीन समय बीता!'