प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से सूचना का आधिकार कानून (आरटीआई) के जरिए पूछा गया है कि क्या राजनीति में आने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी रामलीला में काम करते थे? अगर हां, तो कौन सा किरदार निभाते थे? पीएमओ ने बीते दिनों ऐसे ही कई अजीबोगरीब सवालों के जवाब दिए हैं.
पीएम की रसोई में कितने गैस सिलेंडर?
अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक लोगों ने पीएमओ से पीएम मोदी के पर्सनल मोबाइल नंबर मांगे. वहीं कुछ ने उनकी रसोई में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडरों की गिनती पूछी. न सिर्फ गिनती बल्कि उनके बिल मांगे. रसोई में लगने वाले खर्च हिसाब तक मांगा.
नृपेंद्र मिश्र की पिकनिक की जानकारी मांगी
सूचना चाहने वालों में से एक ने तो पीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नृपेंद्र मिश्र के पिकनिक के बारे में पूछ डाला. वहीं दूसरे ने पूछा कि क्या इस तरह का कोई दस्तावेज है, जिसमें प्रधानमंत्री को प्रधानसेवक लिखा गया हो? अगर नहीं तो पीएम मोदी बार-बार ऐसा क्यों बोलते हैं?