scorecardresearch
 

PM बनने जा रहे नरेंद्र मोदी के सामने GDP ग्रोथ रेट मामले में सबसे बड़ी चुनौती हैं देवगौड़ा

नरेंद्र मोदी ने अभी प्रधानमंत्री पद की शपथ भी नहीं ली है लेकिन उनके ऊपर अपेक्षाओं का बहुत बड़ा बोझ है. खासकर देश की आर्थिक स्थिति में सुधार को लेकर तो मोदी से बहुत उम्मीदें हैं. ऐसा माना जाता है कि इस मामले में मोदी के सामने सबसे बड़ी चुनौतियां अटल बिहारी बाजपेयी और मनमोहन सिंह के कार्यकाल का होगा लेकिन चौंकाने वाली बात है कि एचडी देवगौड़ा के कार्यकाल के वक्त देश की औसत जीडीपी (ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट) ग्रोथ रेट सबसे ज्यादा रही थी.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी ने अभी प्रधानमंत्री पद की शपथ भी नहीं ली है लेकिन उनके ऊपर अपेक्षाओं का बहुत बड़ा बोझ है. खासकर देश की आर्थिक स्थिति में सुधार को लेकर तो मोदी से बहुत उम्मीदें हैं. ऐसा माना जाता है कि इस मामले में मोदी के सामने सबसे बड़ी चुनौतियां अटल बिहारी बाजपेयी और मनमोहन सिंह के कार्यकाल का होगा लेकिन चौंकाने वाली बात है कि एचडी देवगौड़ा के कार्यकाल के वक्त देश की औसत जीडीपी (ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट) ग्रोथ रेट सबसे ज्यादा रही थी.

Advertisement

देवगौड़ा के कार्यकाल में देश की औसत जीडीपी ग्रोथ रेट 7.97 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. मोदी के सामने वैसे तो तमाम चुनौतियां हैं लेकिन देश की आर्थिक स्थिति को ट्रैक पर लाना मोदी के लिए सबसे बड़ी चुनौती शामिल हो सकती है. मोदी की छवि को देखते हुए अगर ये कहा जाए कि वो इस चुनौती से पार पा लेने का माद्दा रखते हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा. मुख्यमंत्री के तौर पर मोदी ने गुजरात की आर्थिक स्थिति को संभाला भी और संवारा भी.

अलग-अलग प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में देश का औसत जीडीपी ग्रोथ रेट-

जवाहर लाल नेहरू- 3.45 फीसदी
लाल बहादुर शास्त्री- 1.96 फीसदी
इंदिरा गांधी- 3.02 फीसदी
मोरारजी देसाई- 4.74 फीसदी
चरण सिंह- -5.20 फीसदी
इंदिरा गांधी- 3.67 फीसदी
राजीव गांधी- 5.37 फीसदी
वीपी सिंह- 5.71 फीसदी
चंद्र शेखर- 5.29 फीसदी
पीवी नरसिम्हा रॉव- 5.23 फीसदी
एचडी देवगौड़ा- 7.97 फीसदी
इंद्रकुमार गुजराल- 4.30 फीसदी
अटल बिहारी वाजपेयी- 5.78 फीसदी
मनमोहन सिंह- 7.56 फीसदी

Advertisement
Advertisement