इंडिया अगेंस्ट करप्शन के नेता अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बड़ा खुलासा किया है. केजरीवाल ने दावा किया है कि स्विट्जरलैंड के बैंक में भारतीयों के 25 लाख करोड़ रुपये जमा हैं.
केजरीवाल ने राहुल गांधी की करीबी मानी जाने वाली यूपी में उन्नाव से सांसद अनु टंडन के परिवार का ढाई सौ करोड़ रुपया स्विस बैक में जमा होने का आरोप लगाया है.
अनु टंडन के पति संदीप टंडन इंकम टैक्स विभाग में बड़े अधिकारी थे. रिलायंस पर छापेमारी के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और रिलायंस ग्रुप ज्वाइन कर लिया था. बाद में उनका निधन हो गया.
अनु टंडन के दोनों बेटे भी रिलायंस में काम करते हैं. अनु टंडन को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है. अनु टंडन कांग्रेस के टिकट पर उन्नाव सीट से सांसद का चुनाव लड़ी और पन्द्रहवीं लोकसभा की सदस्य चुनी गयीं.