scorecardresearch
 

टीबी पीड़ित बच्चों के लिए आएंगी फलों के स्वाद वाली दवाएं

शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि अगले साल तक जानलेवा टीबी से जूझ रहे बच्चों के लिए रसभरी और स्ट्रॉबेरी के स्वाद वाली दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी. टीबी इस समय दुनिया के सबसे जानलेवा संक्रमणों में शुमार है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक पिछले साल टीबी के कारण 1.4 लाख बच्चों और 13.7 लाख वयस्कों की जान चली गई थी.

Advertisement
X
टीबी सबसे खतरनाक संक्रमणों में से एक है
टीबी सबसे खतरनाक संक्रमणों में से एक है

शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि अगले साल तक जानलेवा टीबी से जूझ रहे बच्चों के लिए रसभरी और स्ट्रॉबेरी के स्वाद वाली दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी. टीबी इस समय दुनिया के सबसे जानलेवा संक्रमणों में शुमार है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक पिछले साल टीबी के कारण 1.4 लाख बच्चों और 13.7 लाख वयस्कों की जान चली गई थी.

Advertisement

इसके अलावा 10 लाख से ज्यादा बच्चे इसकी चपेट में हैं. शोधकर्ताओं ने कहा कि बच्चों में टीबी के गंभीर होने का बड़ा कारण इसकी दवाओं का स्वाद है. कड़वी दवा होने के कारण बहुत से बच्चे दवा लेने में आनाकानी करते हैं और कई बच्चे छह महीने का पूरा कोर्स नहीं करते. इसके अलावा दवा की खुराक भी बच्चों के लिए बड़ी समस्या है.

अभिभावकों को बच्चे की उम्र के हिसाब से अक्सर गोलियां तोड़कर देनी पड़ती हैं, इससे कई बार बच्चे को सही खुराक नहीं मिल पाती. शोधकर्ताओं का कहना है कि फलों के स्वाद वाली इन दवाओं को बच्चों के लिए जरूरी खुराक के हिसाब से तैयार किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement