scorecardresearch
 

पढ़ें: मोदी की ताजपोशी पर किसने क्‍या कहा

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीवार के रूप में नरेन्द्र मोदी की ताजपोशी का पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को छोड़कर मुरली मनोहर जोशी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित विभिन्न नेताओं एवं एनडीए के दोनों घटक दलों ने स्वागत किया.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीवार के रूप में नरेन्द्र मोदी की ताजपोशी का पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को छोड़कर मुरली मनोहर जोशी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित विभिन्न नेताओं एवं एनडीए के दोनों घटक दलों ने स्वागत किया.

Advertisement

आडवाणी ने पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में भाग नहीं लिया जिसमें मोदी संबंधी निर्णय किया गया. आडवाणी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को लिखे संक्षिप्त पत्र में कहा, ‘आज दोपहर जब आप मेरे आवास पर संसदीय बोर्ड की बैठक के बारे में मुझे सूचित करने आए तब मैंने आपके कामकाज के तौर तरीके पर मेरी पीड़ा और निराशा के बारे में आपको बताया था.’

इस महत्वपूर्ण बैठक से अनुपस्थित रहे आडवाणी ने भाजपा अध्यक्ष से कहा कि उन्होंने संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय किया क्योंकि उन्हें लगा कि यही ‘बेहतर’ होगा. आडवाणी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा करने के खिलाफ हैं.

मुरली मनोहर जोशी: भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने मध्य प्रदेश के सागर में संवाददाताओं से बातचीत में मोदी का जिक्र करते हुए कहा ‘नमो (मोदी) भाजपा का चोखा माल हैं.’ उन्होंने कहा, ‘पार्टी ने उन्हें देश के समक्ष रख दिया है. लोग उन्हें पसंद करते हैं या नहीं यह समय ही बतायेगा.’

Advertisement

शिवराज चौहान: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मोदी की ताजपोशी की घोषणा का स्वागत करते कहा कि उनके उर्जावान नेतृत्व में 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की शानदार विजय सुनिश्चित होगी. उन्होंने ट्वीट किया कि मोदी के नेतृत्व में भारत नयी ऊंचाइयों को छुएगा, जिसकी आकांक्षा यह राष्ट्र एवं इसके नागरिक कर रहे हैं.

रमन सिंह: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी मोदी को बधाई देते हुए उम्मीद जतायी कि पार्टी उनके नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनायेगी. उन्होंने रायपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 2014 के आम चुनाव में भाजपा की जीत के बाद देश सुशासन का मॉडल देखेगा.

सुशील कुमार मोदी: बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए पार्टी के नेतृत्व को देश की जनता की भावना का सम्मान करने के लिए धन्यवाद दिया. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह द्वारा मोदी की ताजपोशी की दिल्ली में घोषणा के फौरन बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार ने ट्वीट किया, ‘मोदी को पार्टी का प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित कर भाजपा ने भारत के लोगों का सम्मान किया है.’

राहुल सिन्हा: भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने मोदी को पार्टी का प्रधानमंत्री प्रत्याशी बनाने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने सिलीगुड़ी में संवाददाताओं से बातचीत में उम्मीद जतायी कि मोदी के नेतृत्व में 2014 के संसदीय चुनाव में पार्टी को विजय मिलेगी.

Advertisement

सुखबीर सिंह बादल: एनडीए के घटक शिरोमणि अकाली दल ने भी मोदी की ताजपोशी का स्वागत करते हुए कहा कि यह पार्टी द्वारा लिया गया सही निर्णय है. अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मोदी को बधाई देते हुए कहा कि देश कांग्रेस के नेतृत्व में दिशाहीन यूपीए सरकार को अपदस्थ करने के लिए बेताब है. उन्होंने गुजरात विकास के लिए मोदी के प्रयासों की भी सराहना की.

शिवसेना: एनडीए के अन्य घटक शिवसेना ने भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने का स्वागत किया और कहा कि इस फैसले में लोगों की इच्छा प्रतिबिंबित होती है. भाजपा की सबसे पुरानी वैचारिक सहयोगी शिवसेना कई मौकों पर मोदी को लेकर अपनी आपत्ति का संकेत दे चुकी है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शाम में एक बयान में कहा, ‘इस निर्णय की प्रतीक्षा की जा रही थी और यह लोगों का मूड भी है.’ उन्होंने मोदी को लेकर भाजपा में चल रही अनबन का परोक्ष उल्लेख करते हुए कहा, ‘समुद्र मंथन के बाद अमृत निकला है.’

गौरतलब है कि मोदी को पार्टी का प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाये जाने के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित प्रस्ताव पर वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी को मनाने की भाजपा नेताओं की जीतोड़ कोशिशों का कोई नतीजा नहीं निकला और शुक्रवार को उनके विरोध के बावजूद मोदी के नाम की घोषणा कर दी गई.

Advertisement

मोदी की ताजपोशी पर कांग्रेस ने दिखाई उदासीनता
नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर रहने वाली कांग्रेस ने उन्हें भाजपा की ओर प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर यह कहते हुए उदासीनता दिखायी कि किसी और पार्टी के घटनाक्रम से उसे कोई लेना-देना नहीं. हालांकि, कांग्रेस नेतृत्व ने आगे की रणनीति पर चर्चा जरूर की.

कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी से जब यह सवाल किया गया कि गुजरात के मुख्यमंत्री को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने पर पार्टी क्या सोचती है, उन्होंने कहा, ‘हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.’

यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी जब इससे कुछ ही देर पहले पार्टी नेता और सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने एक ट्वीट कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आरोप लगाया कि वह नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर अपना फैसला भाजपा पर थोप रहा है. तिवारी ने ट्वीट किया कि नागपुर स्थित एक संगठन में बैठे गैर-जवाबदेह बुजुर्ग भाजपा के गले में फैसले ठूंस सकते हैं और इसे आंतरिक लोकतंत्र का नाम दिया जाता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘शायद इससे ज्यादा अलोकतांत्रिक कुछ नहीं हो सकता.’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं से लैस कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक सोनिया के विदेश से इलाज करा कर लौटने के बाद पहली बार हुई.

Advertisement
Advertisement