scorecardresearch
 

डीएमके के समर्थन वापसी पर किसने क्‍या कहा?

डीएमके द्वारा यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद सियासत गर्म है. जानें विभिन्‍न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया.

Advertisement
X
के करुणानिधि
के करुणानिधि

डीएमके द्वारा यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद सियासत गर्म है. जानें विभिन्‍न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया.

Advertisement

अनंत कुमार: बीजेपी नेता अनंत कुमार ने डीएमके के यूपीए सरकार से समर्थन वापसी के बाद कहा है कि केंद्र सरकार अपनी स्थिरता खो चुकी है और टीएमसी के बाद डीएमके का इस तरह से समर्थन वापस लेना ये दर्शाता है कि केंद्र सरकार अस्थिरता की ओर बढ़ चुकी है.

सिताराम येचुरी: डीएमके द्वारा यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने के मुद्दे पर सिताराम येचुरी ने कहा, सवाल ये है कि डीएमके क्‍या बाहर से समर्थन करेगी या सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाएगी. पहले से ही सरकार अल्‍पमत में थी, अब और ज्‍यादा हो गई है. लेकिन उनका रुख अभी भी स्‍पष्‍ट नहीं है. येचुरी ने यह भी कहा कि श्रीलंका में तमिलों को स्‍वायत्तता मिलनी चाहिए.

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी: डीएमके अपनी दलदल में फंस गई है. आम हवा चल रही थी कि सरकार में बैठकर दोनों हाथों में लड्डू रख रहे हैं. लेकिन जब तक मुलायम हैं सरकार को खतरा नहीं है. देश हित में मध्‍यावधि चुनाव अक्‍टूबर में होन चाहिए.

Advertisement

राशिद अल्वी: कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा है कि केंद्र सरकार पूरी तरह से स्थिर है साथ ही उन्होंने कहा कि डीएमके ने खुद कहा है कि वो समर्थन वापसी के फैसले पर पुनर्विचार करेगी.

लालू प्रसाद: मैं श्रीलंका मुद्दे पर डीएमके प्रमुख के साथ हूं लेकिन उन्‍हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.

मुलायम सिंह यादव: डीमके सरकार को ब्‍लैकमेल कर रही है.

सोनिया गांधी: हम श्रीलंका में हो रहे मानवाधिकारों के हनन के मामले में स्वतंत्र और विश्वसनीय जांच की मांग करते हैं.

मुख्‍तार अब्‍बास नकवी: ये सरकार कभी भी जनादेश की सरकार नहीं रही, हमेशा जुगाड़ की सकरार थी. तोल-मोल पर चलती थी अब वें‍टिलेटर पर आ गई है. अब क्‍या जुगाड करेगी? हम हमेशा चुनाव के लिए तैयार हैं.

राजीव शुक्‍ला: कुरुणानिधि की चिंता जायज है और हम सहयोगी दलों के साथ संपर्क में हैं. सरकार को कोई खतरा नहीं है.

प्रफुल्‍ल पटेल: हम इस बारे में फिलहाल ज्‍यादा नहीं जानते और अभी कुछ भी कहना जल्‍दबाजी होगा. करुणानिधि ने कहा है कि अगर संसद में प्रस्‍ताव लाया जाए तो वो अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं. हमें एक-दो दिन इंतजार करन चाहिए.

डी राजा: लगता नहीं कि ये सरकार इस संकट से उबर पाएगी लेकिन हमें समाजवादी पार्टी के रुख का इंतजार करना होगा. सरकार अल्‍पमत में है. यूपीए-2 और डीएमके ने तमिलनाडु की जनता को धोखा दिया है. सरकार विदेश नीति पर बच्चों जैसा व्‍यवहार कर रही है.

Advertisement

रामगोपाल यादव: अभी लेन-देन चल रहा है. उन्‍होंने समर्थन वापस नहीं लिया है. क्‍या उन्‍होंने राष्‍ट्रपति को लिखकर दिया है? ना दिया है ना देंगे.

नारायण सामी: उम्‍मीद है कि कुरुणानिधि अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे.

मायावती: डीएमके के यूपीए से समर्थन वापसी के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि उनकी पार्टी यूपीए को समर्थन जारी रखेगी. उन्‍होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को दूर रखेंगे.

जे जयललिता: तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जयललिता ने कहा है कि डीएमके ड्रामा कर रही है. उन्‍हों ने कहा कि करुणानिधि ने आखिर इस मुद्दे पर किया ही क्‍या है. 2009 में जब लड़ाई अपने चरम पर थी तब करुणानिधि क्‍या कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement