दिल्ली में 'गुड़िया' के साथ हुए क्रूर रेप केस ने एक बार फिर से देश को झकझोर कर रख दिया है. पूरे देश में इस घिनौनी वारदात की निंदा हो रही है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी मनोज को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा.
राजधानी में लोगों के गुस्से और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है और वीवीआईपी जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 'गुड़िया' के साथ हुई इस घिनौनी वारदात पर देशभर से प्रतिक्रिया आ रही है. बीजेपी ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री की बेटी को भी दिल्ली में डर लगता है तो यह 'दिलदार दिल्ली' कैसे हो सकती है? पढ़ें इस घटना पर किसने क्या कहा...
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जीः 'इस घटना से मैं आहत हूं. मैं 'गुड़िया' के परिवार वालों के साथ मिलकर उसकी सेहत में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना करता हूं.'
सोनिया गांधी: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में पांच वर्षीया बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि दुष्कर्म की ऐसी जघन्य घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बयानों की नहीं बल्कि कार्रवाई की जरूरत है.
सुषमा स्वराज: लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि नन्ही बच्ची के साथ दुष्कर्म मानसिक बीमारी को दर्शाता है इसके दोषी को फांसी की सजा दिए जाने की जरूरत है.
सुशील कुमार शिंदे: 'गुड़िया' रेप केस: गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा, 'जो रेप की घटना हुई है उसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की की हालत के बारे में ज्यादा पता नहीं है. बड़ी ही गंभीर घटना है, हमें सतर्क रहना होगा. जो भी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करनी है वो हम करेंगे.
केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी: 'यह घटना दुखी करने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधानमंत्री इस घटना पर अपना दुख व्यक्त कर चुके हैं. सरकार रेप लॉ को और कड़ा बना चुकी है. समाज के पुरुषों को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है.'
महिला एवं बाल विकास में मंत्री कृष्णा तीरथ: 'दिल्ली पुलिस को कौन कंट्रोल करता है इस पर राजनीति करने का कोई मतलब नहीं है. समाज के बेहतरी के लिए सबको मिलकर काम करने की जरूरत है.'
बीजेपी नेता नजमा हेपतुल्ला: 'मेरा तो मन कर रहा है जाकर आरोपी को गोली मार दूं. ऐसे अपराधियों के लिए सीधे मौत की सजा होनी चाहिए. फैसले का इंतजार नहीं करना चाहिए. कोई पुलिस कस्टडी नहीं होनी चाहिए सीधे मौत दे देनी चाहिए.'
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी: 'नाबालिग के साथ रेप मामले पर सीधे सजा-ए-मौत का प्रावधान होना चाहिए. इस मामले में सभी पार्टियों को मिलकर आम सहमति बनानी चाहिए.'
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल: 'हम महिलाओं को कैसे सुरक्षा पहुंचा पाएंगे? क्या लोग दिल्ली पुलिस पर विश्वास खो चुके हैं? क्या दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के अंदर लाना चाहिए?'
शबाना आजमी का ट्वीट: 'पांच साल की बच्ची के पेट से हेयरऑयल और मोमबत्ती का निकलना दर्शाता है कि उसके साथ कैसी हैवानियत बरती गई थी. उसके बाद पुलिस का परिवार वालों को पैसे देकर चुप कराना शर्मनाक है.'
शिल्पा शेट्टी का ट्वीट: 'पांच साल की बच्ची के साथ हुए रेप से मैं भयभीत हूं और दिल्ली पुलिस की इस हरकत पर शर्म आ रही है कि विरोध प्रदर्शन करने वाली लड़की को थप्पड़ मारा गया. देश में ये क्या हो रहा है?'
अरविंद केजरीवाल: अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा- दिल्ली पुलिस से लोगों का भरोसा टूटा, दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के अंदर लाने की जरूरत.
मनीष सिसौदिया: आम आदमी पार्टी के मनीष सिसौदिया ने ट्वीट पर लिखा, दिल्ली की कैसी पुलिस-मुंह बंद रखने के लिए देती है 2000 रुपए, प्रदर्शनकारियों को लगते हैं थप्पड़.