देश की राजनीति को लेकर देश के लोगों का मिजाज जानने के लिए एक सर्वे इंडिया टुडे और एसी नील्सन ने किया है. इस सर्वे में जनता की नजर में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी सबसे बड़ा नाम उभरकर आया है. मोदी को 36 फीसदी वोटरों का समर्थन प्राप्त हुआ है. वहीं कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 22 प्रतिशत वोट मिले हैं. इस बारे में विभिन्न नेताओं ने प्रतिक्रियाएं दीं-
जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा है कि एनडीए गठबंधन में अभी तक नेता को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. समय आने पर तय किया जाएगा कि कौन हमारा नेता होगा. जनता दल यूनाइटेड के ही नेता अली अनवर का कहना है कि, पहले बीजेपी अपना नेता तय करेगी, उसके बाद हम अपना पक्ष रखेंगे. अभी तक गठबंधन की ओर से कोई नाम तय नहीं किया गया है.
कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी का इस बारे में कहना है कि, अगर कमी है तो यह सुधारने के लिए वक्त है. हमारी सरकार ने देश में बहुत काम किया है. हम अपनी कमियों को सुधारेंगे और अगले चुनावों में यूपीए 3 सत्ता में आएगी.
बीजेपी के नेता आई के जडेजा का कहना है कि नरेंद्र मोदी देश के नेता हैं. यह उन्होंने साबित कर दिया है. उन्होंने गुजरात जीता और उसके बाद युवा आइकन के तौर पर नरेंद्र मोदी की तारीफ हुई. राहुल की तुलना वो बहुत आगे पहुंचे गए हैं.
कांग्रेसी नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि नरेंद्र मोदी का देश में रुतबा नहीं है. देश में जहां भी मोदी गए हैं, बीजेपी वहां-वहां हारी है, इसका एक उदाहरण हिमाचल प्रदेश है. समाजवादी पार्टी के नेता रविदास महरोत्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने वायदे पूरे किए हैं, अभी चुनाव आएंगे तो उनकी जबरदस्त लहर चलेगी.
बीजेपी दिनेश शर्मा ने कहा कि लोकसभा का चुनाव राष्ट्रीय दलों के बीच में होता है. यह चुनाव बीजेपी और कांग्रेस में होगा. यूपीए सरकार पूरी तरह से विफल रही है. उसकी विफलता के चलते ही वह औंधे मुंह गिरने वाली है.