सलमान खान हाईकोर्ट से दो दिन की अंतरिम जमानत लेकर गुरुवार को जब घर पहुंचे तो उनके चेहरे पर थकान साफ नजर आ रही थी. इस दौरान सलमान गंभीर मुद्रा में अपनी एसयूवी में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे रहे और एक बार भी मुस्कुराते नहीं देखे गए . जाहिर है सलमान के लिए यह तनाव का मौका था, लेकिन हैरानी की बात है कि इस दौरान उनकी गाड़ी में बैठा एक शख्स सेल्फी या तस्वीर ले रहा था.
दरअसल सलमान की गाड़ी जब अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पहुंचे, तो वहां जमा फैन्स के हुजूम ने गाड़ी को घेर लिया. अपने चहेते एक्टर को देखने के लिए लोग बेकाबू हो गए और गाड़ी के पास आकर तस्वीरें लेने लगे. इसी दौरान गाड़ी की पिछली सीट पर बैठा एक शख्स अपने मोबाइल कैमरे से तस्वीर या सेल्फी लेता देखा गया.
इस गाड़ी में सलमान का परिवार और बॉडीगार्ड शेरा ही बैठे थे. इस शख्स की जितनी झलक मिली उससे लगता है कि वह सलमान की बहन अलवीरा के पति अतुल अग्निहोत्री हो सकते हैं. हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.
जाहिर है कि पांच साल की सजा सुनाए जाने से लेकर हाई कोर्ट से दो दिनों की अंतरिम जमानत मिलने तक, सलमान का दिन तनावपूर्ण रहा. इस दौरान उनका पूरा परिवार बेहद गंभीर और चिंतित मुद्रा में नजर आया. लेकिन अतुल शायद इस ऐतिहासिक मौके को अपने कैमरे में दर्ज करने का मोह नहीं छोड़ पाए. यह साफ नहीं है कि वह सेल्फी ले रहे थे या सलमान के दीवाने फैन्स को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे. पर ऐसे मौके पर उनका तस्वीर लेना थोड़ा चौंकाने वाला जरूर था.