लंबे अरसे से बीमार चल रही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और AIADMK प्रमुख जे जयललिता का 5 दिसंबर रात साढ़े ग्यारह बजे निधन हो गया. इसकी घोषणा अपोलो अस्पताल द्वारा की गई. ये दुखद खबर मिलते ही तमिलनाडु समेत पूरे देश में शोक जाहिर किया जाने लगा. प्रधानमंत्री से लेकर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और तमाम राजनेताओं ने अम्मा की मौत पर शोक व्यक्त किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सीएम जयललिता के निधन से दुखी हूं और शोक के इस वक्त में मेरी सांत्वना तमिलनाडु के लोगों के साथ है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अम्मा के निधन पर सांत्वना व्यक्त की.
Deeply saddened at the passing away of Selvi Jayalalithaa. Her demise has left a huge void in Indian politics.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 5, 2016
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आज हमने एक महान नेता खो दिया है. जयललिता को हमेशा याद किया जाएगा.
We lost a great leader today.Women,farmers,fishermen &the marginalised dreamt through her eyes.We will miss Jayalalithaa ji,Amma to millions
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 5, 2016
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ट्वीट कर जयललिता के निधन पर दुख जाहिर किया है.
जयललिता के निधन पर एमके स्टॉलिन ने भी ट्वीट कर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि अम्मा के जाने से देश को ऐसी कमी हुई है, जो कभी पूरी नहीं हो सकती.
Deeply saddened by the demise of our CM Selvi Jayalalithaa. My deepest condolences to the party cadres & well wishers in this hour of grief pic.twitter.com/oe26Itv1OF
— M.K.Stalin (@mkstalin) December 5, 2016
अम्मा के निधन पर एम करुणानिधि ने भी शोक जाहिर किया है.
I offer deep condolences on the passing away of #Jayalalithaa , wishes of lakhs of her followers will make her immortal: M Karunanidhi
— ANI (@ANI_news) December 5, 2016
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जयललिता लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी. उनके निधन से दुखी और सदमे में हूं. साथ ही ममता ने AIADMK और तमिलनाडु के लोगों को इस दुखद स्थिति का साहस के साथ सामना करने की सलाह दी है.
Popular,strong,bold,efficient, people- friendly,charismatic leader,
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 5, 2016
Amma.Always at the heart of people. Big loss.I am shocked,saddened 1/2
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि जयललित कमजोर वर्गों की मजबूत आवाज थीं. उन्होंने हमेशा गरीबों के लिए काम किया. गृह मंत्री ने तमिलनाडु के लोगों से इस दुखद घड़ी में शांत रहने की अपील की है.
I pay my heartfelt tributes to the departed soul. I also appeal to the people of Tamil Nadu to remain calm in this hour of grief.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 5, 2016