scorecardresearch
 

विचार: AAP को सरकार क्यों बनानी चाहिए?

आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के लिए अपने चुनाव घोषणा पत्र को लागू करने का यह ऐतिहासिक मौका है और उन्हें इस जिम्मेदारी से बचने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. आप ने विपक्ष में बैठने के लिए चुनाव नहीं लड़ा था और न ही उसे वोट देने वाले मतदाता अपने लिए विपक्ष चुन रहे थे.

Advertisement
X
दिल्‍ली चुनाव के बाद 'नायक' बनकर उभरे अरविंद केजरीवाल
दिल्‍ली चुनाव के बाद 'नायक' बनकर उभरे अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के लिए अपने चुनाव घोषणा पत्र को लागू करने का यह ऐतिहासिक मौका है और उन्हें इस जिम्मेदारी से बचने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. आप ने विपक्ष में बैठने के लिए चुनाव नहीं लड़ा था और न ही उसे वोट देने वाले मतदाता अपने लिए विपक्ष चुन रहे थे. इसलिए अगर बारीक-सा भी मौका है, तो आप को समर्थन जुटाने, सरकार बनाने और चलाने की कोशिश करनी चाहिए.

Advertisement

अगर कोई उसे बाहर से समर्थन देता है, या विधानसभा में मतदान के दौरान अनुपस्थित रहकर सरकार चलाने देता है, तो आप को सरकार चलाने की जिम्मेदारी उठानी चाहिए. उसके पास यह रास्ता हमेशा होगा कि कोई पार्टी या एमएलए अगर उससे गलत काम कराने की कोशिश करेगा या बांह मरोड़ेगा, तो वह सरकार गिर जाने देगी, पर ‘अनैतिक’ समझौता नहीं करेगी. किसी भी ईमानदार पार्टी को ऐसा ही करना चाहिए.

सरकार बनाकर ही आप आधी दर पर बिजली देने, 700 लीटर मुफ्त पानी, सभी गैरकानूनी कॉलोनियों को रेगुलराइज करने, मुस्लिम युवाओं पर लगे फर्जी मुकदमे वापस लेने, सरकारी नौकरियों में एससी-एसटी और ओबीसी का रिजर्वेशन सख्ती से लागू करने और बैकलॉग वैकेंसी भरने, करप्शन करने वाले लोकसेवक को नौकरी से निकालने, जेल भेजने और संपत्ति जब्त करने, दिल्ली के तमाम सफाई कर्मचारियों और ड्राइवरों को पर्मानेंट करने, उर्दू और पंजाबी भाषा की हैसियत बढ़ाने जैसे सैकड़ों कदम उठा पाएगी, जिसका उसने अपने घोषणा-पत्र में वादा किया है. अगर बीजेपी या कांग्रेस इन कामों में रोड़े अटकाती है, तो वे ऐसा अपनी जाखिम पर ही करेंगी.  

Advertisement

इसमें कोई शक नहीं है कि दिल्ली का जनादेश स्पष्ट नहीं है. इस जनादेश में एकमात्र स्पष्टता यह है कि दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को रिजेक्ट कर दिया है. कांग्रेस को रिजेक्ट करते हुए लोगों ने दो विकल्पों को आजमाया. इनमें से बीजेपी को 32 और आप को 28 सीटें मिली हैं. जाहिर है 70 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के लिए सरकार बनाना आसान नहीं है. बीजेपी की सरकार बनने की एक ही सूरत है कि आप उसका समर्थन करे. मौजूदा राजनैतिक गणित के हिसाब से इसके आसार कम हैं.

लेकिन क्या यही बात आप के बारे में कही जा सकती है. शायद नहीं. अगर आप सरकार बनाने का दावा करती है, तो उसे बीजेपी का समर्थन मिल भी सकता है. आप को इसके लिए कोशिश करनी चाहिए. अगर समर्थन न भी मिले, तो अगर आप अपने घोषणा-पत्र को लागू करने के दावा के साथ सरकार बनाने का दावा करती है, तो क्या बीजेपी उसका विरोध करेगी.

चुनाव ने और उससे भी बढ़कर इतिहास ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप को एक ऐसे मोड़ पर खड़ा कर दिया है, जहां से उनका उठाया हुआ हर कदम बेहद महत्वपूर्ण होगा. क्या केजरीवाल इसके लिए तैयार हैं?

Advertisement
Advertisement