scorecardresearch
 

Anju Returned India: 6 महीने बाद क्यों भारत वापस लौटी अंजू, पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने किया खुलासा

Anju Nasrullah Story: अंजू का पाकिस्‍तानी पति नसरुल्लाह उसे वाघा बार्डर पर छोड़ने आया था. नसरुल्लाह ने दावा किया है कि अंजू अपने बच्‍चों से मिलने के लिए भारत लौटी है. वह जल्‍द ही वापस पाकिस्‍तान आ जाएगी. बताया जा रहा है कि अंजू को अभी बीएसएफ के कैंप में रखा गया है. 

Advertisement
X
अंजू और नसरुल्लाह
अंजू और नसरुल्लाह

राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची अंजू करीब 6 महीने बाद भारत वापस आ गई है. अंजू का पाकिस्‍तानी पति नसरुल्लाह उसे वाघा बार्डर पर छोड़ने आया था. नसरुल्लाह ने दावा किया है कि अंजू अपने बच्‍चों से मिलने के लिए भारत लौटी है. वह जल्‍द ही वापस पाकिस्‍तान आ जाएगी. बताया जा रहा है कि अंजू को अभी बीएसएफ के कैंप में रखा गया है.

Advertisement

बता दें कि बीते दिन एक पाकिस्तानी यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में नसरुल्लाह ने बताया था कि वो खुद अंजू को वाघा बॉर्डर तक छोड़ने जाएगा. जहां अंजू अपने बच्चों से मिलेगी और पुलिस के सभी सवालों के जवाब भी देगी. नसरुल्लाह ने यह भी कहा था कि बच्चे अगर अंजू के साथ पाकिस्तान लौटना चाहें तो उनका स्वागत है. लेकिन अगर वो (बच्चे) भारत में ही रहना चाहेंगे तो वो उनकी मर्जी है.

फिर पाकिस्तान लौट आएगी अंजू: नसरुल्लाह

बकौल नसरुल्लाह- अंजू सिर्फ बच्चों की खातिर भारत जा रही है. उसे बच्चों की बहुत याद आती है. बच्चों से मिलकर वो वापस लौट आएगी. वीजा में कुछ दिक्कतें आ रही थीं, जिस कारण अंजू भारत नहीं लौट पा रही थी. हालांकि, अब डॉक्यूमेंट्स का काम लगभग पूरा हो चुका है.

पाकिस्‍तानी पति नसरुल्लाह के साथ अंजू

नवंबर के अंत तक वो भारत जाएगी. बस मैं चाहता हूं कि वहां की पुलिस अंजू को सुरक्षा प्रदान करे. क्योंकि, अंजू को लेकर भारत में काफी बवाल मचा हुआ है. लोग उसे गलत समझ रहे हैं. जबकि, वो कहीं भी गलत नहीं है. वो लीगल तरीके से पाकिस्तान आई थी और जा भी लीगल तरीके से रही है. 

Advertisement

गौरतलब है कि नसरुल्लाह के इस इंटरव्यू के अगले ही दिन अंजू वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आ गई है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी वो फिर से पाकिस्तान जाती है या नहीं. साथ ही भारत में वो अपने परिवार से किस तरीके से मुलाकात करेगी. 

मालूम हो कि इसी साल जुलाई महीने में अंजू वीजा लेकर पाकिस्‍तान गई थी. वहीं पर उसने नसरुल्‍ला से निकाह कर लिया था. निकाह की तस्वीरें और वीडियोज सामने आए थे. पाकिस्तान जाकर अंजू ने इस्‍लाम धर्म भी अपना लिया और अपना नाम फातिमा रख दिया लिया था. 

वैसे अंजू पहले से शादीशुदा थी. भारत में अरविंद नाम के शख्स से उसकी शादी हो रखी थी. उसके दो बच्चे भी हैं. लेकिन यहां अपने बच्चों और पति को छोड़कर वह वैध कागजों के साथ पाकिस्तान चली गई थी. करीब 6 महीने बाद अब वापस लौटी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement