scorecardresearch
 

इशरत मामले की सीबीआई जांच को केंद्र क्यों उत्सुक: गुजरात सरकार

गुजरात सरकार ने बुधवार को उच्च न्यायालय में हलफनामा दायर कर कथित तौर पर फर्जी मुठभेड़ में मृत इशरज जहां और तीन अन्य से जुड़े मामले की सीबीआई से जांच कराने की केंद्र सरकार की उत्सुकता पर प्रश्न उठाया है.

Advertisement
X

गुजरात सरकार ने बुधवार को उच्च न्यायालय में हलफनामा दायर कर कथित तौर पर फर्जी मुठभेड़ में मृत इशरज जहां और तीन अन्य से जुड़े मामले की सीबीआई से जांच कराने की केंद्र सरकार की उत्सुकता पर प्रश्न उठाया है.

Advertisement

न्यायमूर्ति जयंत पटेल और न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी के खंडपीठ के समक्ष प्रदेश के गृह सचिव टी एस विष्ट की ओर से पेश पेश हलफनामे के अनुसार राज्य सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सुपूर्द किये जाने का पूरजोर विरोध किया था.

हलफनामे के अनुसार, संसद पर हमला, मुम्बई पर 26/11 हमला, अक्षरधाम हमला, अहमदाबाद श्रृंखलाबद्ध विस्फोट जैसे मामलों की संबंधित राज्य की पुलिस ही जांच कर रही है और सफलतापूर्वक जांच कार्य पूरा किया है.

Advertisement
Advertisement