इस शुक्रवार सिनेमाघरों में 4 फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें इमरान हाशमी की वाय चीट इंडिया, गोविंदा-शक्ति कपूर की रंगीला राजा, अरशद वारसी-सौरभ शुक्ला की फ्रॉड सैंया, और राधिका आप्टे की बॉम्बरिया शामिल हैं. सभी फिल्मों में वाय चीट इंडिया की सबसे ज्यादा चर्चा है. भारतीय एजुकेशन सिस्टम की गड़बड़ियों को उजागर करती मूवी से इमरान हाशमी अपनी सीरियल किसर इमेज को बदलेंगे. फिल्म में उनके अपोजिट न्यूकमर श्रेया धनवंतरि हैं. इसका डायरेक्शन सौमिक सेन ने किया है. उधर, सिकंदर भारती के निर्देशन में बनी रंगीला राजा को पहलाज निहलानी ने प्रोड्यूस किया है. फ्रॉड सैंया को सौरभ श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है. इसमें सारा लॉरेन, फ्लोरा सैनी, निवेदिता तिवारी भी नजर आएंगे. वहीं बॉम्बरिया को पिया सुकन्या ने बनाया है.
सोशल ड्रामा बेस्ड वाय चीट इंडिया को इन 5 वजहों से देखा जा सकता है.
रोमांटिक हीरो और सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान का इमेज मेकओवर.
फिल्म भारतीय एजुकेशन सिस्टम को आईना दिखाती है. इसमें चीटिंग माफिया पर फोकस किया गया है.
वाय चीट इंडिया के डायलॉग जबरदस्त हैं. इमरान हाशमी के कई संवाद ट्रेंड में हैं.
फिल्म से श्रेया धनवंतरि बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इमरान हाशमी संग उनकी केमिस्ट्री पंसद की जा रही है.
इमरान हाशमी की फिल्म म्यूजिक खास है. वाय चीट इंडिया के गाने चार्टबस्टर पर धूम मचा रहे हैं.