scorecardresearch
 

जेपीसी से दूर क्यों भाग रही है कांग्रेसः राजद

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले की जांच जेपीसी से कराने की मांग नहीं मानने पर केंद्र सरकार पर करारा प्रहार किया.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग नहीं मानने पर केंद्र सरकार पर करारा प्रहार किया.

सिंह ने कांग्रेस सांसदों के इस निर्णय को मजाक करार दिया कि जिन दिनों में संसद में काम ठप रहा उन दिनों के भत्ते नहीं लिए जाएंगे.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘दैनिक भत्ते नहीं लेने के निर्णय का यह दिखावा संसदीय लोकतंत्र के साथ एक बड़ा मजाक है. काम की परिभाषा क्या है. सांसद मस्टर रोल के आधार पर काम नहीं करते.’

पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा, ‘जेपीसी मिनी-संसद की तरह है. केन्द्र सरकार जेपीसी से दूर क्यों भाग रही है. जेपीसी की मांग न मानकर उन्होंने साबित कर दिया है कि संसदीय प्रणाली में उनका कोई विश्वास नहीं है.’

Advertisement
Advertisement