scorecardresearch
 

गांधी को क्यों नहीं मिला नोबेल पुरस्कार?

गांधी जी के बहुत से प्रशंसकों को शांति का नोबेल पुरस्कार मिल चुका है जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को यह अभी अभी मिला है लेकिन सबसे बड़ा सवाल आज भी यही बना हुआ है कि पांच बार नामांकित किए जाने के बावजूद यह पुरस्कार अहिंसा और शांति की प्रतिमूर्ति महात्मा गांधी को क्यों नहीं मिला?

Advertisement
X

गांधी जी के बहुत से प्रशंसकों को शांति का नोबेल पुरस्कार मिल चुका है जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को यह अभी अभी मिला है लेकिन सबसे बड़ा सवाल आज भी यही बना हुआ है कि पांच बार नामांकित किए जाने के बावजूद यह पुरस्कार अहिंसा और शांति की प्रतिमूर्ति महात्मा गांधी को क्यों नहीं मिला?

नोबेल के लिए 5 बार हुआ था चयन
हालांकि तीन बार गांधी जी के नाम का चयन किया गया लेकिन हर बार चयन समितियों ने अलग अलग कारण बताकर उन्हें यह पुरस्कार नहीं मिलने दिया. चयन समितियों ने गांधी जी को नोबेल न मिलने के कई कारण बताए जैसे कि वह अत्यधिक भारतीय राष्ट्रवादी थे और वह बार-बार ईसा (शांति दूत) के रूप में सामने आते थे लेकिन अचानक से साधारण राजनीतिज्ञ बन जाते थे.

अंतरराष्‍ट्रीय कानून के समर्थक नहीं थे
एक समिति का विचार था कि गांधी असल राजनीतिज्ञ या अंतरराष्ट्रीय कानून के समर्थक नहीं थे न ही वह प्राथमिक तौर पर मानवीय सहायता कार्यकर्ता थे तथा न ही अंतरराष्ट्रीय शांति कांग्रेस के आयोजक थे. गांधी जी ने विश्व को यह दिखाया कि कि सत्याग्रह के जरिए कुछ भी हासिल किया जा सकता है. उन्हें नोबेल पुरस्कार के लिए 1937, 1938, 1939, 1947 और अंत में जनवरी 1948 में शहादत से पहले नामांकित किया गया.

Advertisement
Advertisement