scorecardresearch
 

शीला दीक्षित ने उठाया सवाल, 'दिल्ली, MP के राज्यपालों को क्यों नहीं हटाया'

केरल की पूर्व राज्यपाल और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने एनडीए सरकार के राज्यपालों को हटाने के फैसले पर सवाल उठाया है. शीला दीक्षित ने कहा कि सरकार ने दिल्ली और मध्यप्रदेश में यूपीए सरकार द्वारा नियुक्त राज्यपालों को क्यों नहीं हटाया है. सरकार ने चुनींदा राज्यपालों को अपना निशाना बनाया.

Advertisement
X
शीला दीक्षित(फाइल फोटो)
शीला दीक्षित(फाइल फोटो)

केरल की पूर्व राज्यपाल और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने एनडीए सरकार के राज्यपालों को हटाने के फैसले पर सवाल उठाया है. शीला दीक्षित ने कहा कि सरकार ने दिल्ली और मध्यप्रदेश में यूपीए सरकार द्वारा नियुक्त राज्यपालों को क्यों नहीं हटाया है. सरकार ने कुछ ही राज्यपालों को अपना निशाना बनाया.

Advertisement

'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, शीला दीक्षित ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि एनडीए सरकार जब यूपीए सरकार के नियुक्त राज्यपालों को हटा रही है तो उसने मध्यप्रदेश और दिल्ली के राज्यपालों को बाहर का रास्ता क्यों नहीं दिखाया है. इस पक्षपात के पीछे की वजह के बारे में मुझे समझ नहीं आ रहा है.

शीला दीक्षित ने हाल ही में केरल के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया है. शीला राज्यपाल पद पर 6 महीने से भी कम रहीं. दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने 3 जुलाई 2013 को पदभार संभाला था जबकि मध्यप्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव ने 8 सितंबर 2011 राज्यपाल पद संभाला था.

शीला दीक्षित ने कहा कि राज्यपाल का पद संवैधानिक होता है. इस पद की गरिमा का सम्मान करना जरूरी है लेकिन सरकार ने कुछ राज्यपालों के साथ बहुत ही बुरा व्यवहार किया. शीला ने कहा कि शायद अब वो वक्त आ गया है जब सरकार के बदलते ही राज्यपालों के इस्तीफा देने से संबंधित कानून बना देना चाहिए. सरकार ने भेदभाव कर राज्यपालों को हटाया है.

Advertisement
Advertisement