‘हमारा बजाज’ जैसी ख्याति का वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो समूह में दरार दिख रही है. समूह के अध्यक्ष राहुल बजाज स्कूटर उत्पादन बंद करने के अपने बेटे और कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज के स्कूटर उत्पादन के फैसले से असहमत नजर आए.
राहुल बजाज न सिर्फ बजाज स्कूटर का उत्पादन बंद करने के फैसले से असहमत हैं बल्कि भावनात्मक रूप से आहत हैं. राहुल बजाज ने कहा ‘‘मुझे बुरा लग रहा है, मुझे चोट पहुंची है.’’ राजीव बजाज कुछ साल पहले 8,500 करोड़ रुपए के समूह के प्रबंध निदेशक बने थे. उन्होंने पिछले साल कहा था कि चालू वित्त वर्ष में स्कूटर का उत्पादन रोक दिया जाएगा ताकि मोटरसायकिल खंड की वृद्धि में इजाफा किया जा सके.
राहुल बजाज ने एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कहा ‘‘मैं नहीं कहता कि आम कुछ ऐसा करें जो आपको नहीं करना चाहिए और कंपनी एवं शेयरधारकों को नुकसान पहुंचाएं. लेकिन मैं अब भी राजी नहीं हूं.’’ पिता की टिप्पणी के बारे में कंपनी के प्रबंध निदेशक ने कहा ‘‘मैं भावनाओं पर आधारित फैसले को कम तवज्जो देता हूं. मेरा भरोसा तर्क के जादू में ज्यादा है.’’ राजीव बजाज ने पिछले महीने चालू वित्त वर्ष के अंत तक स्कूटर कारोबार बंद करने और मोटरसाईकिल ध्यान केंद्रित करने की योजना की घोषणा की थी ताकि भविष्य में विश्व की सबसे बड़ी मोटरसाईकिल कंपनी बना जा सके.