देश की मोबाइल कंपनियां 2जी और 3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में 86 हजार करोड़ रुपये तक की बोली लगा चुकी हैं. उन्हें उम्मीद है कि भारत में बढ़ते इंटरनेट उपयोग से वे अपनी यह लागत वसूल कर लेंगी. लेकिन फेसबुक के एक प्लान को लेकर भारत में ऑपरेट कर रही मोबाइल कंपनियां चिंता में पड़ गई हैं. ये है internet.org प्रोजेक्ट. जो लोगों को फ्री इंटरनेट देने जा रहा है.
1. प्रोजेक्ट की खासियत:
फेसबुक के internet.org प्रोजेक्ट में दुनिया की उस दो-तिहाई आबादी की बात की गई है, जो इंटरनेट से महरूम है. इन लोगों तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए हर देश में फेसबुक ने एक मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के साथ समझौता करके कुछ वेबसाइट की सर्फिंग फ्री करवा दी है. यानी इन वेबसाइट को एक्सेस करने के दौरान डाटा चार्ज नहीं देना होगा. इसमें कई न्यूज वेबसाइट, विकिपीडिया के अलावा फेसबुक और इसकी मैसेंजर सेवा भी शामिल है. ये ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद है, जो महंगी दरों की वजह से अपने मोबाइल पर इंटरनेट का उपयोग नहीं करते.
2. कौन है पार्टनर:
एशिया में भारत पहला देश है, जहां internet.org सुविधा लांच की गई है. फेसबुक ने यहां अपना पार्टनर रिलायंस को बनाया है. सिर्फ रिलायंस सिम पर ही internet.org की सुविधा मिल रही है. देश के 22 मोबाइल रीजन में से 6 में यह सुविधा शुरू कर दी गई है. इसमें केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और गुजरात शामिल हैं. अगले दो माह में इसे पूरे देश में लांच कर दिया जाना है.
3. बिजनेस मॉडल क्या है:
कंज्यूमर के लिए यह बेशक फायदे वाली बात है, लेकिन रिलायंस जैसी पार्टनर कंपनी और इस मिशन में शामिल हुईं वेबसाइटों के लिए जबरदस्त फायदे का सौदा है. मुफ्त इंटरनेट सुविधा लेने के लिए न सिर्फ नए ग्राहक बल्कि दूसरी कंपनियों से जुड़े लोग भी रिलायंस सिम का इस्तेमाल करेंगे. वेबसाइटों का फायदा यह है कि जब डाटा चार्ज का बोझ लोगों के दिमाग पर नहीं होगा, तो वे बिना चिंता के ज्यादा से ज्यादा सर्फिंग करेंगे. वेबसाइट पर जितनी ज्यादा हिट्स होंगी, उतने ज्यादा विज्ञापन मिलेंगे.
4. एयरटेल को परेशानी क्या है:
एयरटेल के प्रमुख सुनील भारती मित्तल ने फ्री इंटरनेट के मामले में फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग पर कटाक्ष किया है कि यदि उन्हें भलाई ही करनी है तो वे समाजसेवा करें. दरअसल, internet.org का भारत में पार्टनर रिलायंस है, जिसकी एयरटेल से प्रतिस्पर्धा है. देश के 22 सर्कलों में से एयरटेल की 3जी सेवा 13 सर्कलों में है, जबकि रिलायंस की 15 सर्कलों में. फ्री इंटरनेट से रिलायंस को भले ही मामूली फायदा हो, लेकिन एयरटेल का नुकसान ज्यादा होगा. हालांकि, एयरटेल अफ्रीका में internet.org का पार्टनर है.
5. फ्री-इंटरनेट देने की कोशिशों में माइक्रोसॉफ्ट और गूगल भी:
भारत में फ्री इंटरनेट देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट भी प्रयासरत है. वह सरकार से स्पेक्ट्रम का 200-300 मेगाहर्ट्ज वाला व्हाइट स्पेस देने की बात कर रही है. यह अभी दूरदर्शन के पास है और वहां इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा. इस बैंडविथ पर 10 किमी के दायरे तक वाईफाई की तरह इंटरनेट ऑपरेट किया जा सकता है.
इसी तरह गूगल भी अपने लून प्रोजेक्ट से दुनिया के उन दूरदराज हिस्सों तक इंटरनेट पहुंचाने की कोशिश में लगा हुआ है, जहां अभी इसका कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है. प्रोजेक्ट में गुब्बारों को मोबाइल हॉटस्पॉट की तरह बनाया गया है.
भारत में internet.org पर इन वेबसाइट पर सर्फिंग फ्री है-
Aaj Tak - Read news in Hindi
AccuWeather - Get updated weather information
amarujala.com - Read news in Hindi
AP Speaks - Engage with local government
Babajob - Search for jobs
BabyCenter & MAMA - Learn about pregnancy and children
BBC News - Read news from around the world
Bing Search - Find information
Cleartrip - Check train and flight schedules & buy tickets
Daily Bhaskar - Read local news
Dictionary.com - Search for meanings of words
ESPN Cricinfo - Get cricket updates
Facebook - Communicate with friends and family
Facts for Life - Find health and hygiene information
Girl Effect - Read articles and tips for girls
HungamaPlay - Listen to music
IBNLive - Read news
iLearn - Learn from Women Entrepreneurs
India Today - Read local news
Internet Basics - Learn about the basics of the Internet
Jagran - Read local news
Jagran Josh - Get education and career information
Maalai Malar - Read news in Tamil
Maharashtra Times - Read news in Marathi
Malaria No More - Learn about malaria
manoramanews.com - Read local news
Messenger - Send messages to friends and family
NDTV - Read news
Newshunt - Read news in English
OLX - Buy and sell products and services
Reliance Astrology - Read your horoscope
Reuters Market Lite - Get farming and crop information
Socialblood - Register to donate blood
Times of India - Read news
TimesJobs - Search for jobs
Translator - Translate words and phrases
Wikipedia - Find information
wikiHow - Find information