की-बोर्ड की खट-खट, किसी खबर को सबसे पहले ब्रेक करने की जल्दबाजी में गलतियां करना, हमेशा गूगल खोलना और धड़ाम-धड़ाम सर्च करके फट से स्टोरी लिख लेना, सहमत हो या असहमत अपना काम करते जाना. एक न्यूज रूम में यही सब तो चलता है लेकिन न्यूज रूम की तस्वीर वर्षों तक एक ही कंपनी में काम करने के बाद गहराई से समझ आने लगती है. जिस कंपनी में पहले दिन ऐसा लगा था कि अरे, यहां तो लड़कियों को आगे बढ़ने के काफी मौके दिए जाते हैं. उसी कंपनी में कई साल बिताने के बाद ऐसा लगने लगा कि यहां भी सोसाइटी का वही नियम है जिसके मुताबिक लड़कियों पर ज्यादा भरोसा करना बेवकूफी का काम माना जाता है. ऑफिस में आगे बढ़ने के जो मौके लड़कों को आसानी से मिल जाते हैं, लड़कियों को उसके लिए हमेशा ही संघर्ष करना पड़ता है.
मैंने जब नौकरी शुरू की तो देखा लड़कियां ऑफिस में बड़ी संख्या में जरूर थीं मगर वो सभी रुटीन के कामों के लिए थीं. बड़े पदों पर मर्दों का ही कब्जा था. शिफ्ट इंचार्ज के पद पर मैंने कभी किसी महिला को नहीं देखा. शुरू में मुझे लगा कि हो सकता है कि अच्छे कैंडिडेट्स पुरुष ही मिले हों और उनकी भर्ती इसीलिए की गई हो लेकिन बाद में लगने लगा कि मामला कुछ और है. जवाब खोजने की काफी कोशिश करती रही लेकिन जवाब नहीं मिला. आज मुझे लगता है कि यह जवाब मैं ही नहीं किसी भी सरकारी या प्राइवेट दफ्तर में काम करने वाली महिला खोज रही है. इसके पीछे की बड़ी वजह यही है कि आज भी बड़ी से बड़ी उपलब्धियां महिलाओं के नाम पर होने के बाद भी उन्हें महिलाओं की काबिलियत पर विश्वास नहीं हो पाया है.
दूसरी बात यह भी है कि हम महिलाओं को भी किसी बड़े पद पर औरतों को देखने की आदत नहीं है. यह भी मैंने ऑफिस में रहकर ही महसूस किया है. अगर सीनियर पद पर काबिज कोई पुरुष किसी काम को करने के लिए बोले तो उसे समय से पूरा करने की बेचैनी हमारे अंदर जितनी होती है, उतनी बेचैनी हमारी सीनियर महिला सहकर्मी के कामों को लेकर हमारे अंदर नहीं होती है. हम मानें या न मानें हम औरतें भी पितृसत्तात्मक व्यवस्था की उतनी ही बड़ी पोषक हैं जितना कि एक पुरुष. हमें खुद में भी बदलाव करने की बड़ी जरूरत है.
ये कहानी है एक महिला पत्रकार की. जिन्होंने अपना अनुभव हमारे साथ साझा किया है. अगर आपके पास आपकी जिंदगी से जुड़ी कोई भी खास यादें हों तो आप aajtak.education@gmail.com पर भेज सकते हैं, जिन्हें हम अपनी वेबसाइट www.aajtak.in/education पर साझा करेंगे.