चीन ने अपने नक्शे में अरुणाचल प्रदेश को अपना बताकर नई नवेली मोदी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. कांग्रेस अब इस मुद्दे के बहाने केंद्र सरकार को घेरने लगी है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इस मुद्दे पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं.
मनीष तिवारी ने ट्विटर पर लिखा, 'चीन ने नए नक्शे में अरुणाचल प्रदेश के अक्साई चिन और कराकोरम को अपना इलाका बताया है. बीजेपी सरकार ने मजबूत विदेश नीति का वादा किया था. अब वह चुप क्यों है?'
China's new map shows Arunachal Pradesh Askai Chin Trans Karakoram as their territory BJP govt promised muscular foreign policy silent Why ?
— Manish Tewari (@ManishTewari) June 29, 2014
इससे पहले मनीष तिवारी ने बीजेपी के सूरजकुंड सम्मेलन का मजाक उड़ाया. उन्होंने बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसदों के लिए सूरजकुंड में आयोजित शिविर का मजाक उड़ाते हुए कहा कि नए सांसदों को पिछली लोकसभा में भगवा पार्टी के व्यवहार से नहीं सीखना चाहिए .
तिवारी ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि बीजेपी के सदस्य संसद में पिछले दो सत्रों के दौरान जो कर रहे थे वह सीख नहीं दी जाएगी . अराजकता का विचित्र माहौल बन जाएगा.' तिवारी ने आरोप लगाया कि पिछली लोकसभा के दो सत्रों में बीजेपी सांसदों का एकमात्र एजेंडा संसद को बाधित करना और लोकतंत्र को कमजोर करना था.