भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अपनी उस विवादास्पद टिप्पणी पर माफी मांगने की संभावना से इंकार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि क्या अफजल गुरु कांग्रेस नेताओं का दामाद लगता है.
मुलंड में गुरुवार रात एक कार्यक्रम में बोलते हुए गडकरी ने कहा कि वह अपने रुख पर कायम रहेंगे. उन्होंने पूछा,‘मुझे माफी क्यों मांगनी चाहिए.’
गडकरी ने कहा,‘मैंने कुछ गलत नहीं कहा. मैं अपने रुख पर कायम हूं और इसलिए माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है.’