सामाजिक कार्यकर्ताओं पर नितिन गडकरी के कारोबरी लेनदेन पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी और अरविंद केजरीवाल के बीच कोई संबंध है.
दिग्विजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि फर्जी पतों पर चलने वाली फर्जी कंपनियों और झुग्गी बस्तियों में रहने वालों के निदेशक बनने के बारे में पूरी जानकारी होने के बावजूद केजरीवाल ने बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ हल्के आरोप लगाए.
उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल को गडकरी की छिपी कंपनियों के बारे में पता था और मैं पूछता हूं कि वह इस बारे में चुप क्यों हैं. इससे पहले भी मैंने उनसे सवाल किया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.’
बीजेपी अध्यक्ष पर चुटकी लेते हुए सिंह ने कहा कि गडकरी को ‘स्लमडाग मिलिनेयर 2’ बनाना चाहिए. स्लमडाग मिलिनेयर 1 में झुग्यियों में रहने वालों को पैसा मिला था लेकिन इस मामले में केवल नाम मिला, पैसा नहीं.