iChowk: मुफ्त में मिले सांसदों को खाना
हमारे सांसद बड़े 'गरीब' हैं. सभी भत्ते मिला दिए जाएं तो बड़ी मुश्किल से सांसदों को 1.4 लाख रुपये महीने के मिलते हैं. संसद की कैंटीन उनका ख्याल रखती है. सस्ता खाना खिलाती है. इस पर लोग बवाल मचाए हुए हैं. लेकिन ऐसी 'गरीबी' में उनसे सब्सिडाइज्ड कैंटीन का हक भी छीन लिया जाए, यह तो नाइंसाफी होगी.
X
subsidy in Indian parliament canteen
चंदन कुमार
- नई दिल्ली,
- 24 जून 2015,
- (अपडेटेड 24 जून 2015, 4:57 PM IST)
हमारे सांसद बड़े 'गरीब' हैं. सभी भत्ते मिला दिए जाएं तो बड़ी मुश्किल से
सांसदों को 1.4 लाख रुपये महीने के मिलते हैं. संसद की कैंटीन उनका ख्याल
रखती है. सस्ता खाना खिलाती है. इस पर लोग बवाल मचाए हुए हैं. लेकिन ऐसी
'गरीबी' में उनसे सब्सिडाइज्ड कैंटीन का हक भी छीन लिया जाए, यह तो नाइंसाफी
होगी. पढ़ें हमारे सांसदों की कैंटीन कहानी iChowk पर.