scorecardresearch
 

रामगोपाल वर्मा को साथ ले जाने पर बवाल क्‍यों: देशमुख

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री विलासराव देशमुख ने आतंकवादी हमले का निशाना बने ताज होटल के दौरे के समय अपने अभिनेता पुत्र रितेश देशमुख और फिल्‍मकार रामगोपाल वर्मा को साथ ले जाने का बचाव करते हुए कहा है कि इसमें कोई बहुत बड़ी बात नहीं है.

Advertisement
X

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री विलासराव देशमुख ने आतंकवादी हमले का निशाना बने ताज होटल के दौरे के समय अपने अभिनेता पुत्र रितेश देशमुख और फिल्‍मकार रामगोपाल वर्मा को साथ ले जाने का बचाव करते हुए कहा है कि इसमें कोई बहुत बड़ी बात नहीं है.

देशमुख ने सोमवार को बताया कि यह निर्णय अचानक हुआ. यह पूर्वनियोजित नहीं था. ताज के सुरक्षा प्रमुख कापडि़या ने मुझे फोन कर होटल का दौरा करने को कहा. रितेश और वर्मा उस समय मेरे साथ थे तो वे भी चले गए. यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है, आखिर इस पर इतना बवाल क्‍यों?

आतंकवादियों ने बुधवार को होटल ताज ओर ओबरॉय होटल नरीमन हाउस पर कब्‍जा कर लिया था. देशमुख ने रविवार को रितेश और वर्मा के साथ ताज होटल का दौरा किया था. मुंबई की जनता ने मुख्‍यमंत्री के एक फिल्‍म निर्माता के साथ वहां जाने पर क्रोध व्‍यक्‍त किया था.

Advertisement
Advertisement