दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों को अब जल्द ही कई नई सुविधाएं मिलनेवाली हैं. तीन महीने में मेट्रो में वाई फाई के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी को भी बेहतर करने जा रही है जिससे लोगों को मेट्रो में कॉल ड्रॉपिंग से निजात मिल जाएगी.
दिल्ली मेट्रो वाई फाई से लैस होगी. इतना ही नहीं मेट्रो में सफर के दौरान आपका मोबाइल फोन भी डिसकनेक्ट नहीं होगा. जी हां डीएमआरसी थर्ड फेज तक लोगों को कई सहूलियतें देने जा रहा है. जिन स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ होती है वहां दुर्घटना से बचने के लिए प्लेटफॉर्म पर लगाए जाएंगें हाफ स्क्रीन डोर. इसके अलावा डीएमआरसी मोबाइल app भी लॉंच करेगी.
वैसे हम आपको बता दें कि मेट्रो में वाई फाई की सुविधा फिलहाल केवल एयरपोर्ट लाइन मेंट्रो में है. इसके अलावा डीएमआरसी कई स्टेशनों पर ब्यूटिफिकेशन का काम कर रही है जिसमें वैशाली, कौशांबी, बाराखंभा और इन्द्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. जाहिर है आने वाले समय में हाईटेक मेट्रो आपके सफर को और सुहाना बना देगी.