दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का पीठ दर्द के कारण भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बचे हुए दोनों दिन में खेलना संदिग्ध है लेकिन टीम प्रबंधन ने विश्वास जताया कि वह कोलकाता में होने वाले दूसरे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे.
बाउचर भारत की पहली पारी के अंतिम क्षणों में मैदान छोड़कर बाहर चले गये थे और उनकी जगह एबी डिविलियर्स ने विकेटकीपर की भूमिका निभायी.
दक्षिण अफ्रीका के मीडिया अधिकारी माइकल ओवेन स्मिथ ने बताया कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज स्थानीय अस्पताल में स्कैन कराया गया जिससे पता चला कि उनकी पीठ में केवल खिंचाव आया है और वह 14 फरवरी से कोलकाता में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे.
उन्होंने कहा, ‘सीटी स्कैन और एमआरआई स्कैन से पता चला कि उनका पीठ दर्द गंभीर नहीं है. उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द है और फिजियो उनका उपचार जारी रखेगा. मैं यह नहीं बता सकता कि वह मैदान पर कब लौटेंगे लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वह कोलकाता टेस्ट तक फिट हो जाएंगे.’