scorecardresearch
 

दिल्ली समेत उत्तर भारत में झमाझम बारिश, कई जगहों पर बढ़ी मुसीबत

दिल्ली सहित उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में रविवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.

Advertisement
X
कई जगहों पर बारिश ने बढ़ाई मुसीबत (फाइल)
कई जगहों पर बारिश ने बढ़ाई मुसीबत (फाइल)

दिल्ली सहित उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में रविवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने में सर्वाधिक बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी में सुबह साढ़े आठ बजे से दिन के ढाई बजे तक 41.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इस मौसम की सर्वाधिक बारिश 11 जुलाई को हुई थी, जब यह 93.8 मिलीमीटर दर्ज की गई थी. पालम, लोधी रोड, आयानगर और रिज ऑब्जर्वेटरी में क्रमश: 52, 27, 71.7 और 52 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

हिमाचल भी बारिश से बेहाल
अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में शिमला सहित निचले इलाकों में भारी बारिश हुई. हालांकि मंडी जिले के धर्मपुर में हल्की बारिश हुई, जहां बीते दिन बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई थी. अब इस क्षेत्र में पानी का स्तर कम हो रहा है. धर्मपुर में अचानक आई बाढ़ से काफी तबाही हुई थी. इसमें वाहन बह गए थे और क्षेत्र में 100 से ज्यादा सड़कें जलमग्न हो गई थीं.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ व भूस्खलन
जम्मू-कश्मीर में लद्दाख के कई गांव बाढ़ और भूस्खलन की वजह से मुख्य भूमि से कट गए. सेना ने लद्दाख के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे करीब 400 पर्यटकों को निकाल लिया, जहां अभूतपूर्व रूप से भारी बारिश हुई और भूस्खलन तथा चट्टानों के खिसकने की घटनाएं हुईं.

पंजाब-हरियाणा में पारा गिरा
पंजाब और हरियाणा के भी कई हिस्सों में बारिश हुई और पारा कई डिग्री गिर गया. केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ में लगातार तीसरे दिन बारिश हुई. हरियाणा में नारनौल, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, सोनीपत, महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद सहित अन्य हिस्सों में बारिश हुई. पंजाब में मोहाली, रोपड़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, जालंधर और फगवाड़ा में भी बारिश हुई.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement