scorecardresearch
 

शहीद हेमराज की पत्नी की भूख हड़ताल जारी, सिर वापस लाने की मांग

जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान मारे गए मथुरा जनपद के शहीद लांस नायक हेमराज सिंह की पत्नी का अनशन जारी है. हेमराज की पत्नी अपने पति का सिर वापस पाने की मांग को लेकर परिवार और गांव के लोगों के साथ अनशन पर बैठी हैं.

Advertisement
X

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान मारे गए मथुरा जनपद के शहीद लांस नायक हेमराज सिंह की पत्नी का अनशन जारी है. हेमराज की पत्नी अपने पति का सिर वापस पाने की मांग को लेकर परिवार और गांव के लोगों के साथ अनशन पर बैठी हैं.

हालांकि शनिवार शाम खबर आई थी कि कि प्रशासन के नुमाइंदे शहीद के गांव शेरपुर पहुंचे तो परिवारवालों ने भूख हड़ताल खत्म कर दी. लेकिन रविवार को शहीद के परिवार वालों ने फिर से अनशन शुरू कर दिया. शहीद हेमराज के भाई ने रविवार को बताया कि अनशन सरकारी दबाव में तोड़ा गया था. लेकिन अब सरकारी उपेक्षा के चलते अनशन फिर शुरू कर दिया गया है.

गौरतलब है कि आठ जनवरी को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करके पाकिस्तानी सेना ने भारत के लांसनायक हेमराज सहित दो सैनिकों की हत्या कर दी थी और हेमराज का सिर काट कर ले गए थे ।

Advertisement

शनिवार को अनशन के दौरान बेहोश गई थी हेमराज की पत्नी
लांसनायक की पत्नी धर्मवती शाम को अचानक बेहोश होकर अपनी सास मीना देवी की गोद में गिर गईं. चेहरे पर ठंडे पानी के छींटे मारने पर उन्हें होश आया.

करीबी लोगों ने बताया कि हेमराज की मां व पत्नी ने तो उसके शहीद होने की खबर मिलने के बाद से ही अन्न का दाना नहीं खाया है और अब उनका पूरा परिवार तथा गांव के लोग शहीद के सिर की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

Advertisement
Advertisement