scorecardresearch
 

DSP की पत्नी और भाई को मिली नौकरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र में मारे गये पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक की पत्नी को ओएसडी कल्याण और उनके भाई शोराब अली को सिपाही कल्याण के पद पर नौकरियां दे दी है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र में मारे गये पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक की पत्नी को ओएसडी कल्याण और उनके भाई शोराब अली को सिपाही कल्याण के पद पर नौकरियां दे दी है.

गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक की पत्नी परवीन आजाद और भाई सोराब अली को किये गये वायदे के अनुरूप नौकरियां दे दी गयी हैं.

उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को कुण्डा क्षेत्र में ग्राम प्रधान और उसके भाई की हत्या से उत्तेजित ग्रामीणों ने पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक की निर्मम हत्या कर दी थी और सीओ की पत्नी से जब मुख्यमंत्री मिलने गये थे तो उन्होंने पीड़ित परिवार को 25-25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि के साथ-साथ नौकरी दिये जाने का आश्वासन दिया था.

Advertisement
Advertisement