scorecardresearch
 

पति को कहती थी 'हिजड़ा', अदालत ने मंजूर किया तलाक

वैवाहिक जीवन में मानसिक प्रताड़ना की वजह से दरार पड़ने और आख‍िरकार तलाक तक की नौबत आने के दो अजीब मामले सामने आए हैं. एक औरत अपने पति को 'हिजड़ा' कहती थी. तो दूसरी तरफ एक औरत की श‍िकायत थी‍ कि उसका पति गर्मी के दिनों में भी उसे कमरे का पंखा चलाने से रोकता है. कोर्ट ने दोनों मामले में तलाक को मंजूरी दे दी है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

वैवाहिक जीवन में मानसिक प्रताड़ना की वजह से दरार पड़ने और आख‍िरकार तलाक तक की नौबत आने के दो अजीब मामले सामने आए हैं. एक औरत अपने पति को 'हिजड़ा' कहती थी. तो दूसरी तरफ एक औरत की श‍िकायत थी‍ कि उसका पति गर्मी के दिनों में भी उसे कमरे का पंखा चलाने से रोकता है. कोर्ट ने दोनों मामले में तलाक को मंजूरी दे दी है.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक पहले मामले में तलाक लेने वाले दंपति की शादी साल 2011 में हुई थी. शख्स की श‍िकायत थी कि उसकी पत्नी घरेलू कामकाज में रुचि नहीं लेती है और केवल शारीरिक संबंध बनाने को कहती है. आरोप के मुताबिक, महिला खुद को नुकसान पहुंचाकर अपने पति और ससुरालवालों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देती थी. कोर्ट ने आरोप सा‍बित हो जाने पर मानसिक प्रताड़ना के आधार पर तलाक का फैसला सुना दिया.

दूसरे केस में महिला ने साल 2012 में तलाक की अर्जी दाखि‍ल की थी. महिला की श‍िकायत थी कि उसका पति बेहद कंजूस है और बचत के लिए उसे पंखा तक चलाने नहीं देता है. कोर्ट ने महिला को 10 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का भी आदेश सुनाया. इस तरह दोनों का 16 साल पुराना रिश्ता टूट गया.

Advertisement
Advertisement