वैवाहिक जीवन में मानसिक प्रताड़ना की वजह से दरार पड़ने और आखिरकार तलाक तक की नौबत आने के दो अजीब मामले सामने आए हैं. एक औरत अपने पति को 'हिजड़ा' कहती थी. तो दूसरी तरफ एक औरत की शिकायत थी कि उसका पति गर्मी के दिनों में भी उसे कमरे का पंखा चलाने से रोकता है. कोर्ट ने दोनों मामले में तलाक को मंजूरी दे दी है.
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक पहले मामले में तलाक लेने वाले दंपति की शादी साल 2011 में हुई थी. शख्स की शिकायत थी कि उसकी पत्नी घरेलू कामकाज में रुचि नहीं लेती है और केवल शारीरिक संबंध बनाने को कहती है. आरोप के मुताबिक, महिला खुद को नुकसान पहुंचाकर अपने पति और ससुरालवालों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देती थी. कोर्ट ने आरोप साबित हो जाने पर मानसिक प्रताड़ना के आधार पर तलाक का फैसला सुना दिया.
दूसरे केस में महिला ने साल 2012 में तलाक की अर्जी दाखिल की थी. महिला की शिकायत थी कि उसका पति बेहद कंजूस है और बचत के लिए उसे पंखा तक चलाने नहीं देता है. कोर्ट ने महिला को 10 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का भी आदेश सुनाया. इस तरह दोनों का 16 साल पुराना रिश्ता टूट गया.