मुबंई में बुधवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब एक युवती ने इंटरनेट पर वीडियो चैटिंग करते-करते मौत को गले लगा लिया. वारदात जुहू इलाके में हुई.
कहा जा रहा है कि 26 साल की शोभना ने पिछले साल चुपके-चुपके कोर्ट मैरिज कर ली थी, लेकिन रिश्ते को छुपाने के लिए दोनों अलग-अलग रह रहे थे. शोभना के घरवालों का कहना है कि वो अपने पति को मिलने के लिए बुलाना चाहती थी लेकिन उसका पति मिलने को तैयार नहीं था.
बीती रात, दोनों लैपटॉप पर वीडियो चैटिंग कर रहे थे. उसी दौरान कहासुनी हुई और बात बढ़ने पर शोभना ने पंखे से लटक कर जान दे दी.