दक्षिणी दिल्ली में शनिवार को एक कार में आग लग जाने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से झुलस गया.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शाम लगभग पांच बजकर 55 मिनट पर नेल्सन मंडेला मार्ग पर डीएलएफ माल के सामने हुआ. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि पेट्रोल के रिसाव की वजह से कार में आग लगी. मृतक की पहचान शुभा के रूप में हुई है. उसका पति एसके कंजी इस घटना में गंभीर रूप से झुलस गया. वह गुड़गांव में एक ट्रेडिंग कंपनी में काम करता है.