हरियाणा के रेवाड़ी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का विवाहेतर संबंध होने के संदेह में कथित रूप से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
सेक्टर तीन निवासी और मृत महिला शीतल (21) के पति सचिन यादव ने मॉडल टाउन थाने में आज आत्मसमर्पण किया और अपना अपराध कबूला.
सचिन के खुलासे के बाद पुलिस ने गुडगांव जिले में घीलावास गांव के एक कुएं से शीतल की लाश बरामद की.
सचिन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने 16 जुलाई को हत्या करने के बाद शीतल की लाश उस कुएं में फेंक दी थी. उसने कथित रूप से यह भी बताया कि उसे शीतल का विवाहेतर संबंध होने का संदेह था इसलिए उसने यह कदम उठाया. दोनों की शादी सन् 2009 में हुई थी.