scorecardresearch
 

नारायण साईं के गुनाहों से पर्दा उठा रही है पत्नी

कहते है बुरे वक्त में अपने भी साथ छोड़ने लगते हैं और ऐसा ही कुछ इन दिनों आसाराम और नारायण साईं के साथ हो रहा हैं. सूरत की दो सगी बहनों से रेप के मामले में फंसे और भगौड़े घोषित हुए नारायण साईं की जानकारी देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम मिलेगा. सूरत पुलिस ने ये ऐलान किया है. अब नारायण के करीबी धीरे-धीरे पुलिस के शिकंजे में पहुंचकर उसके खिलाफ गवाही दे रहे हैं.

Advertisement
X
नारायण साईं
नारायण साईं

कहते है बुरे वक्त में अपने भी साथ छोड़ने लगते हैं और ऐसा ही कुछ इन दिनों आसाराम और नारायण साईं के साथ हो रहा हैं. सूरत की दो सगी बहनों से रेप के मामले में फंसे और भगौड़े घोषित हुए नारायण साईं की जानकारी देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम मिलेगा. सूरत पुलिस ने ये ऐलान किया है. अब नारायण के करीबी धीरे-धीरे पुलिस के शिकंजे में पहुंचकर उसके खिलाफ गवाही दे रहे हैं.

Advertisement

इस मामले में नारायण की पत्नी भी पीछे नहीं है. सूरत पुलिस के समन के बाद नारायण साईं कि पत्नी जानकी सोमवार को इंदौर से सूरत पहुंची और सूरत पुलिस के समक्ष अपने बयान दर्ज करवाया.

पत्नी का बयान दर्ज होने के साथ ही नारायण साईं के चरित्र और उसके व्यक्तिगत कारोबार के कई और खुलासे होने की संभावना बढ़ गई है. हालांकि साईं और उसकी पत्नी के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा हैं. ऐसे में ये भी देखना होगा कि उसके बयान से कितनी सही जानकारी मिलेगी. हालांकि सूरत पुलिस ने साफ कर दिया है कि साईं के भागने में उसकी पत्नी का कोई कनेक्शन नहीं हो सकता हैं. लेकिन उससे दर्ज मामले को लेकर पूछताछ कि जा रही है.

बताया जा रहा है कि पुलिस साईं की पत्नी जानकी को मामले में गवाह बनाएगी. उधर, पूछताछ के बाद जानकी ने नारायण के खिलाफ कुछ भी बोलने से मना कर दिया. लेकिन उसके वकील ने कहा कि सूरत पुलिस के समन के आधार पर पूछताछ के लिए जानकी को बुलाया गया था. उसने नारायण की प्रोपर्टी की जानकारी तो नहीं पर नारायण के गुनाहों की जानकारी जरूर दी है.

Advertisement
Advertisement